इंदौर में सिर कुचल कर पुलिस सब-इंस्पेक्टर की हत्या, 50 हजार लेकर निकले थे घर से, पुलिस हैरान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 28 जनवरी 2025 (12:21 IST)
इंदौर में पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल में पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रभात नारायण चतुर्वेदी की सिर कुचली लाश मिली है। बुरी तरह से उनका सिर कुचला गया। सोमवार देर रात खजराना क्षेत्र में उनका शव बरामद किया गया।
लाश को इतनी बुरी तरह से कुचला गया था कि पहचान नहीं हो पा रही थी।

बाद में पुलिस ने रेडियो ट्रेनिंग में पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रभात नारायण चतुर्वेदी के रूप में उनकी पहचान की। पुलिस इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

ऐसे हुई लाश की पहचान : मामला हालांकि इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में 24 जनवरी का है। पुलिस को सिर कुचली हुई लाश की सूचना मिली थी। खजराना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमवाय अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई थी। इसी दौरान मृतक के परिजन गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने के लिए विजयनगर थाने पहुंचे। पुलिस ने उन्हें एमवाय हॉस्पिटल के पोस्टमार्टम विभाग में रखी लाश के बारे में जानकारी दी। परिजनों द्वारा लाश की शिनाख्त पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल में पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रभात नारायण चतुर्वेदी के रूप में हुई।

50 हजार लेकर निकले थे घर से : सब इंस्पेक्टर प्रभात नारायण चतुर्वेदी 22 जनवरी को अपने घर से 50 हजार रुपए लेकर निकले थे, तब से उनका कुछ पता नहीं चल रहा था। इस दौरान वह ड्यूटी पर भी नहीं पहुंचे। पुलिस ने लाश की पहचान करने के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्याकांड की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर लाश की पहचान हो चुकी है। अब हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है। जिस जगह पर लाश मिली थी वहां से देर रात एक ऑटो रिक्शा गुजरता हुआ नजर आ रहा है। जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में उनकी हत्‍या की बात सामने आई है।

गैर हाजिर रहते थे ड्यूटी से : बताया जा रहा है कि प्रभात नारायण ड्यूटी से कई बार गैर हाजिर रहते थे, जिसके चलते परिजन पहले भी कई बार उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा चुके हैं। वह किन कारणों के चलते गैरहाजिर रहते थे इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। मृतक के परिवार में उनकी पत्नी हैं जो मत्स्य पालन विभाग में अधिकारी हैं। उनके दो बेटे हैं, जिनमें से एक यूपीएससी की तैयारी कर रहा है तो वही एक होटल संचालित करता है।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर होगी शुरू, चीन के साथ विमान सेवा पर भी बनी सहमति

Gold Rate : सोना क्‍या और बढ़ेगा, कहां तक जाएगा, अभी खरीदना कितना सही, जानिए सवालों के जवाब

Indian Economy : भारतीय अर्थव्यवस्था 3 साल में जर्मनी और जापान को छोड़ देगी पीछे, नीति आयोग के सीईओ ने जताया अनुमान

Gold : तमिलनाडु के 21 मंदिरों ने क्यों पिघला दिया 1,000 किलो सोना

SC की इस टिप्‍पणी पर भड़के उपराष्‍ट्रपति धनखड़, बोले- अदालतें आदेश नहीं दे सकतीं, यह लोकतंत्र के खिलाफ

सभी देखें

नवीनतम

सेना प्रमुख मुनीर ने कश्मीर को पाकिस्तान के 'गले की नस' बताया

RBI ने जमा और खातों को लेकर जारी किए निर्देश

Murshidabad violence का क्या है सच, ममता सरकार ने कोर्ट में बताया

कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर होगी शुरू, चीन के साथ विमान सेवा पर भी बनी सहमति

Share Bazaar में तूफानी तेजी, Sensex 1500 अंक से ज्‍यादा उछला, Nifty ने भी लगाई छलांग

अगला लेख