तीन दिनों के लिए बंद होगा राजवाड़ा, नहीं जा सकेगा कोई जानिए क्‍या है वजह?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 17 मई 2025 (14:10 IST)
इंदौर के मशहूर राजवाड़ा को तीन दिनों के लिए बंद किया जा रहा है। इस दौरान वहां न कोई आ सकेगा न जा सकेगा। राजवाड़ा के अंदर होने वाले आयोजन भी इस दौरान बंद रहेंगे। दरअसल, राजवाड़ा पैलेस में 20 मई को प्रदेश सरकार कैबिनेट बैठक करने जा रही है। शनिवार को कैबिनेट बैठक की तैयारियों के मद्देनजर अफसरों ने राजवाड़ा पैलेस और उद्यान का दौरा भी किया। यह पहला मौका है जब शहर में कैबिनेट बैठक होने जा रही है।

पर्यटकों के लिए 20 मई के बाद ही खुलेगा : 20 मई को होने वाली बैठक के लिए विभाग इसकी तैयारियों में जुट गए है। राजवाड़ा के गणेश हॉल में बैठक होगी। वहां की रंगाई-पुताई, फर्श की सफाई की जा रही है। कैबिनेट बैठक के बाद पैलेस के खुले हिस्से में भोजन की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए डोम भी बनाया जाएगा। अब बैठक में तीन दिन शेष है। तब तक यह इलाका बंद रहेगा। पर्यटक भी नहीं आ जा सकेंगे। राजवाड़ा पैलेस पर्यटकों के लिए 20 मई के बाद ही खुलेगा। यहां हर दिन शाम को आयोजित होने वाला लाइट एंड साउंड शो भी इस दौरान बंद रहेगा।

क्‍या होगा बैठक में : बता दें कि इससे पहले इंदौर जिले के उज्जैनी में नर्मदा-शिप्रा संगम स्थल पर बैठक आयोजित की गई थी। देवी अहिल्या की 300 वीं जयंती के मौके पर राजवाड़ा के पैलेस में बैठक करने का फैसला लिया गया है। इंदौर में कैबिनेट बैठक दोपहर 12 बजे होगी। बैठक में प्रदेश के अलग-अलग एजेंडों पर चर्चा होगी और उन्हे मंजूरी दी जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री मोहन यादव लालबाग पैलेस के गार्डन और राजवाड़ा पैलेस के कामों का भी भूमिपूजन करेंगे। बैठक से पहले राजवाड़ा चौक पर लगी देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने भी मुख्यमंत्री मोहन यादव जाएंगे। नगर निगम 20 लाख रुपए खर्च कर उद्यान को भी संवार रहा है।

20 करोड़ रुपए से संवरा है राजवाड़ा: बता दें कि राजवाड़ा 200 साल पुराना है। 1984 के दंगों में राजवाड़ा का एक हिस्सा जल गया था। 25 साल पहले राजवाड़ा की जीर्णद्धार किया गया था। इसके बाद चार साल पहले स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 20 करोड़ रुपए से राजवाड़ा को नया स्वरुप दिया गया। राजवाड़ा होलकर राज परिवार का राज दरबार था। देवी अहिल्या ने तो अपनी राजधानी महेश्वर को बनाया था, लेकिन बाद में यशवंत राव होलकर, तुकोजीराव होलकर ने इंदौर में रहकर राज चलाया। अब तीन दिनों तक इसे इसलिए बंद किया जा रहा है क्‍योंकि यहां कैबिनेट की बैठक होने वाली है।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

LoC से सटे उड़ी को भूतिया शहर बना दिया पाक गोलाबारी ने

भारत को कैसे मिलेगा POK, सेना के पूर्व DGMO ने बताया तरीका

अमेरिका में कर लगने से भारतीयों के लिए घर पैसा भेजना होगा महंगा

पाकिस्तान को दुनिया में बेनकाब करेंगे भारत के सांसद, कांग्रेस से कौन कौन?

नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुई बहादुर K9 सिपाही ‘रोलो’!

सभी देखें

नवीनतम

तीन दिनों के लिए बंद होगा राजवाड़ा, नहीं जा सकेगा कोई जानिए क्‍या है वजह?

बिहार में तेजस्वी होंगे महागठबंधन के CM उम्मीदवार? CPIM ने मांगी 50 सीटें

LIVE: केदारनाथ में इमरजैंसी लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा टूटा

भारत पाकिस्तान सीजफायर पर बोले ट्रंप, बड़ी सफलता का श्रेय मुझे कभी नहीं मिलेगा

इंदौर के भारत वन को लेकर फंसी पिक्‍चर, महापौर ने कहा यस, विधायक ने कह दिया कोई प्‍लान नहीं, अब आगे क्‍या?

अगला लेख