सुमित्रा महाजन बोलीं, भोपाल-इंदौर 'वंदे भारत एक्सप्रेस' मिठाई का टुकड़ा भर, महू-खंडवा Broadguage का काम भी अधूरा

Webdunia
मंगलवार, 27 जून 2023 (22:08 IST)
इंदौर। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मंगलवार को कहा कि भोपाल से इंदौर के बीच शुरू की गई 'वंदे भारत एक्सप्रेस' इंदौर के लिए मिठाई का टुकड़ा भर है और मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इस शहर को पूरी मिठाई मिलनी अभी बाकी है। उन्होंने इस अवसर पर महू-खंडवा ब्रॉडगेज का मुद्दा भी उठाया।
 
महाजन ने इंदौर को जबलपुर, ग्वालियर, खजुराहो और सूरत से जोड़ने के लिए 'वंदे भारत एक्सप्रेस' चलाने की जरूरत पर बल देते हुए यह बात कही। गौरतलब है कि भोपाल-इंदौर 'वंदे भारत एक्सप्रेस' इस अत्याधुनिक श्रेणी की उन 5 ट्रेनों में शामिल है जिन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भोपाल से हरी झंडी दिखाई।
 
महाजन ने भोपाल-इंदौर 'वंदे भारत एक्सप्रेस' के इंदौर पहुंचने पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि मैं प्रधानमंत्री को भोपाल और इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए धन्यवाद देती हूं। हमें इस ट्रेन की सौगात मिली है, मगर मैं मानती हूं कि यह हमारे लिए मिठाई का टुकड़ा है, यह पूरी मिठाई नहीं है। हालांकि हमें पूरी मिठाई भी मिलेगी।
 
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में इंदौर से जबलपुर, ग्वालियर, खजुराहो और सूरत के लिए भी 'वंदे भारत एक्सप्रेस' चलाई जाएगी। कार्यक्रम के बाद वंदे भारत ट्रेन के महंगे किराए के बारे में पूछे जाने पर महाजन ने कहा कि बेहतर सुविधाओं वाली वंदे भारत ट्रेन का बड़ा रखरखाव करना पड़ता है लेकिन अगर यह ट्रेन लंबी दूरी तक चलाई जाएगी तो यात्रियों को इसका किराया महंगा नहीं लगेगा।
 
वर्ष 1989 से 2019 के बीच इंदौर क्षेत्र का 8 बार लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर चुकीं महाजन ने पश्चिमी मध्यप्रदेश के महू-खंडवा रेलमार्ग को मीटर गेज से ब्रॉडगेज में बदलने की परियोजना की धीमी गति को चिंता का विषय बताया। उन्होंने कहा कि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुझे भरोसा दिलाया है कि वे इस परियोजना पर स्वयं ध्यान देंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

कर्नाटक के हिरे बेनकल की रहस्यमयी पहाड़ी: अलौकिक शक्तियों वाले बौनों का अनसुलझा इतिहास

अब वे हमारे साथ नहीं, शशि थरूर को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बयान ने मचाई हलचल, क्या होने वाली है CWC से छुट्टी

सड़क हादसों में 6 कांवड़ियों की मौत, 20 अन्य घायल

Air India crash: AAIB ने अनुभवी पायलट आरएस संधू को हादसे की जांच में विशेषज्ञ के रूप में शामिल किया

दुबई-स्पेन यात्रा से मिले 11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM डॉ. यादव बोले- भोपाली अंदाज में हुआ दौरे का समापन

अगला लेख