सुमित्रा महाजन बोलीं, भोपाल-इंदौर 'वंदे भारत एक्सप्रेस' मिठाई का टुकड़ा भर, महू-खंडवा Broadguage का काम भी अधूरा

Webdunia
मंगलवार, 27 जून 2023 (22:08 IST)
इंदौर। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मंगलवार को कहा कि भोपाल से इंदौर के बीच शुरू की गई 'वंदे भारत एक्सप्रेस' इंदौर के लिए मिठाई का टुकड़ा भर है और मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इस शहर को पूरी मिठाई मिलनी अभी बाकी है। उन्होंने इस अवसर पर महू-खंडवा ब्रॉडगेज का मुद्दा भी उठाया।
 
महाजन ने इंदौर को जबलपुर, ग्वालियर, खजुराहो और सूरत से जोड़ने के लिए 'वंदे भारत एक्सप्रेस' चलाने की जरूरत पर बल देते हुए यह बात कही। गौरतलब है कि भोपाल-इंदौर 'वंदे भारत एक्सप्रेस' इस अत्याधुनिक श्रेणी की उन 5 ट्रेनों में शामिल है जिन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भोपाल से हरी झंडी दिखाई।
 
महाजन ने भोपाल-इंदौर 'वंदे भारत एक्सप्रेस' के इंदौर पहुंचने पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि मैं प्रधानमंत्री को भोपाल और इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए धन्यवाद देती हूं। हमें इस ट्रेन की सौगात मिली है, मगर मैं मानती हूं कि यह हमारे लिए मिठाई का टुकड़ा है, यह पूरी मिठाई नहीं है। हालांकि हमें पूरी मिठाई भी मिलेगी।
 
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में इंदौर से जबलपुर, ग्वालियर, खजुराहो और सूरत के लिए भी 'वंदे भारत एक्सप्रेस' चलाई जाएगी। कार्यक्रम के बाद वंदे भारत ट्रेन के महंगे किराए के बारे में पूछे जाने पर महाजन ने कहा कि बेहतर सुविधाओं वाली वंदे भारत ट्रेन का बड़ा रखरखाव करना पड़ता है लेकिन अगर यह ट्रेन लंबी दूरी तक चलाई जाएगी तो यात्रियों को इसका किराया महंगा नहीं लगेगा।
 
वर्ष 1989 से 2019 के बीच इंदौर क्षेत्र का 8 बार लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर चुकीं महाजन ने पश्चिमी मध्यप्रदेश के महू-खंडवा रेलमार्ग को मीटर गेज से ब्रॉडगेज में बदलने की परियोजना की धीमी गति को चिंता का विषय बताया। उन्होंने कहा कि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुझे भरोसा दिलाया है कि वे इस परियोजना पर स्वयं ध्यान देंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

MP : अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के डिब्बे में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, कोई हताहत नहीं

बंगाल में गैस सिलेंडर विस्फोट, 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

साइबर अपराधियों ने ओडिशा के पूर्व IT मंत्री से ठगे 1.4 करोड़

Chhattisgarh : बीजापुर में 13 माओवादी गिरफ्तार, बारूदी सुरंग विस्फोट में थे शामिल

जल संवर्धन के साथ उसका संरक्षण आज की महती आवश्यकता : मोहन यादव

अगला लेख