इंदौर में महिला का अपहरण कर गैंगरेप किया, निर्वस्त्र कर मुजरा करने को किया बाध्य

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 3 सितम्बर 2024 (16:33 IST)
Indore  Crime News: भेड़िये वाली हिंसक सोच सब तरफ फैलती नजर आ आ रही है। पिछले दिनों इंदौर (Indore) में भी गैंगरेप (gang rape) का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के कनाड़िया इलाके में एक महिला के साथ 3 माह पहले हुई दरिंदगी की घटना में पीड़िता की रिपोर्ट पर कल सोमवार देर दर्ज की गई। इस मामले में कल रात एक स्क्रैप व्यापारी समेत 5 रसूखदारों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

ALSO READ: कन्नौज रेप केस में अखिलेश यादव के करीबी नवाब सिंह का DNA सैंपल मैच, नाबालिग ने लगाया था रेप का आरोप
 
मिली जानकारी के अनुसार एसयूवी सवार आरोपियों ने महिला को जबरन गाड़ी में बैठाया और अश्लील हरकतों के साथ उसे एक गोदाम में ले गए। वहां निर्वस्त्र कर मुजरा करने को कहा। विरोध करने पर पीटा और बलात्कार किया। अभी मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
 
इस मामले में 34 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर थाना कनाड़िया पुलिस ने सोमवार देर रात आरोपी शहजाद मंडावरा, सलीम बारीक निवासी श्रीनगर कांकड़, सलीम तेली पिता ईद मोहम्मद निवासी खजराना, इरफान अली निवासी रसूलपुर देवास और नजर पठान पिता खलील पठान निवासी इलियास कॉलोनी (खजराना) के खिलाफ सामूहिक बलात्कार की धाराओं में केस दर्ज किया है।

ALSO READ: CM ममता बनर्जी की PM मोदी को चिट्ठी, कहा रेप जैसे कृत्यों की केवल एक ही सजा
 
यह घटना गत 11 जून की बताई गई है। शाम करीब 4 बजे महिला स्कूटर से किराए का फ्लैट देखने जा रही थी। तभी आरोपी काले रंग की एसयूवी गाड़ी से आए और उसके स्कूटर के सामने रोक दी। आरोपी पीड़िता को अरबिंदो अस्पताल के पीछे सलीम तेली के गोदाम पर ले गए। यहां टीवी चालू कर कमरा बंद कर दिया और शराब पीते हुए पीड़िता को निर्वस्त्र कर दिया और मुजरा करने को कहा। विरोध करने पर नजर पठान ने बेल्ट से पीटा। उससे अप्राकृतिक कृत्य करवाया और सभी आरोपियों ने बारी-बारी से बलात्कार किया।

ALSO READ: ठाणे में नाबालिग से बार-बार बलात्कार, मई से रेप कर रहा था 28 वर्षीय आरोपी
 
गैंगरेप के बाद ब्रिज के पास छोड़कर भाग गए : पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सामूहिक बलात्कार के बाद में आरोपी नजर पठान उसे देर रात एमआर 10 ब्रिज के पास छोड़कर भाग गया था। यहां से वह मूसाखेड़ी में अपनी परिचित के यहां पहुंची। पुलिस के मुताबिक पीड़िता का कहना है कि वह धमकियों से काफी डर गई थी इसलिए रिपोर्ट करने नहीं आई। कल वह हिम्मत जुटाकर रिपोर्ट करने पहुंची। हालांकि आरोप है कि पहले पुलिस ने सुनवाई नहीं की।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

महाराष्ट्र में शर्मनाक घटना: छात्राओं को पीरियड्स के नाम पर नंगा कर जांचा

मध्यप्रदेश के PWD मंत्री का 'गड्ढा सिद्धांत': क्या सड़कें और गड्ढे हमेशा साथ रहेंगे?

बेंगलुरु में आवारा कुत्तों को खाने में मिलेगा चिकन और चावल

नेहरू-गांधी परिवार के महिमामंडन वाली किताबें राजस्थान सरकार ने कोर्स से हटाईं

NSA डोभाल ने बताया, Operation sindoor में हमने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर साधा सटीक निशाना

UP : नाबालिग बेटी से दुष्कर्म, विरोध पर दी थी धमकी, आरोपी पिता गिरफ्तार

काकीनाडा में मेडिकल कॉलेज के 4 कर्मचारियों ने किया छात्राओं का यौन उत्पीड़न, 50 लड़कियों ने दर्ज कराई शिकायत

टाइटलर ने भीड़ से लूटने और सिखों को मारने के लिए कहा था, 70 साल की बुजुर्ग सिख की गवाही

नेहरू-गांधी परिवार के महिमामंडन वाली किताबें राजस्थान सरकार ने कोर्स से हटाईं

वाराणसी : लगातार बढ़ रहा गंगा का जल स्तर, दशाश्वमेध घाट पर अब छत से हो रही आरती

अगला लेख