इंदौर में महिला का अपहरण कर गैंगरेप किया, निर्वस्त्र कर मुजरा करने को किया बाध्य

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 3 सितम्बर 2024 (16:33 IST)
Indore  Crime News: भेड़िये वाली हिंसक सोच सब तरफ फैलती नजर आ आ रही है। पिछले दिनों इंदौर (Indore) में भी गैंगरेप (gang rape) का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के कनाड़िया इलाके में एक महिला के साथ 3 माह पहले हुई दरिंदगी की घटना में पीड़िता की रिपोर्ट पर कल सोमवार देर दर्ज की गई। इस मामले में कल रात एक स्क्रैप व्यापारी समेत 5 रसूखदारों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

ALSO READ: कन्नौज रेप केस में अखिलेश यादव के करीबी नवाब सिंह का DNA सैंपल मैच, नाबालिग ने लगाया था रेप का आरोप
 
मिली जानकारी के अनुसार एसयूवी सवार आरोपियों ने महिला को जबरन गाड़ी में बैठाया और अश्लील हरकतों के साथ उसे एक गोदाम में ले गए। वहां निर्वस्त्र कर मुजरा करने को कहा। विरोध करने पर पीटा और बलात्कार किया। अभी मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
 
इस मामले में 34 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर थाना कनाड़िया पुलिस ने सोमवार देर रात आरोपी शहजाद मंडावरा, सलीम बारीक निवासी श्रीनगर कांकड़, सलीम तेली पिता ईद मोहम्मद निवासी खजराना, इरफान अली निवासी रसूलपुर देवास और नजर पठान पिता खलील पठान निवासी इलियास कॉलोनी (खजराना) के खिलाफ सामूहिक बलात्कार की धाराओं में केस दर्ज किया है।

ALSO READ: CM ममता बनर्जी की PM मोदी को चिट्ठी, कहा रेप जैसे कृत्यों की केवल एक ही सजा
 
यह घटना गत 11 जून की बताई गई है। शाम करीब 4 बजे महिला स्कूटर से किराए का फ्लैट देखने जा रही थी। तभी आरोपी काले रंग की एसयूवी गाड़ी से आए और उसके स्कूटर के सामने रोक दी। आरोपी पीड़िता को अरबिंदो अस्पताल के पीछे सलीम तेली के गोदाम पर ले गए। यहां टीवी चालू कर कमरा बंद कर दिया और शराब पीते हुए पीड़िता को निर्वस्त्र कर दिया और मुजरा करने को कहा। विरोध करने पर नजर पठान ने बेल्ट से पीटा। उससे अप्राकृतिक कृत्य करवाया और सभी आरोपियों ने बारी-बारी से बलात्कार किया।

ALSO READ: ठाणे में नाबालिग से बार-बार बलात्कार, मई से रेप कर रहा था 28 वर्षीय आरोपी
 
गैंगरेप के बाद ब्रिज के पास छोड़कर भाग गए : पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सामूहिक बलात्कार के बाद में आरोपी नजर पठान उसे देर रात एमआर 10 ब्रिज के पास छोड़कर भाग गया था। यहां से वह मूसाखेड़ी में अपनी परिचित के यहां पहुंची। पुलिस के मुताबिक पीड़िता का कहना है कि वह धमकियों से काफी डर गई थी इसलिए रिपोर्ट करने नहीं आई। कल वह हिम्मत जुटाकर रिपोर्ट करने पहुंची। हालांकि आरोप है कि पहले पुलिस ने सुनवाई नहीं की।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Gold and Silver Market: सोने में आई 1250 रुपए की गिरावट, चांदी भी 1100 रुपए टूटी

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

pan 2.0 project : PAN 2.0 आने से क्या अवैध हो जाएगा पुराना PAN Card

अगला लेख