rashifal-2026

कॉन्स्टेबल की आत्महत्या के पीछे औरत का हाथ, पुलिस को मिली फोन की चैट, ऐसे खुला सुसाइड का रहस्‍य

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 22 मई 2025 (16:26 IST)
इंदौर के एमआईजी इलाके में तैनात हेड कॉन्स्टेबल विनोद यादव ने आत्‍महत्‍या कर ली। उन्‍होंने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस आत्‍महत्‍या के पीछे एक महिला का नाम सामने आ रहा है। पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया कि एक महिला की ब्‍लैकमेलिंग से तंग आकर आत्‍महत्‍या की। महिला लगातार उनसे पैसे की मांग कर रही थी, नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही थी। हेड कॉन्स्टेबल विनोद यादव ने बुधवार को आत्महत्या की थी। जिस वक्‍त उन्‍होंन सुसाइड किया, उस दौरान उनका परिवार हरियाणा गया हुआ था। उनका एक बेटा और एक बेटी है। हाल ही में उन्‍होंने बेटी की शादी की थी।

इस दौरान उनका परिवार हरियाणा में था। पुलिस को प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली है कि कनाड़िया क्षेत्र की एक युवती उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी। युवती ने रुपए नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी। इस मामले में देर रात पुलिस ने आरोपी युवती को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ शुरू कर दी है।

आत्महत्या की सूचना मिलते ही एमआईजी थाने से एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह, एएसपी सोनू डाबर, टीआई आरडी कानवा समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जानकारी में अधिकारियों ने बताया कि विनोद यादव काफी समय से डिप्रेशन में थे। टीआई सीबी सिंह के अनुसार, यह घटना एमआईजी थाने के पीछे स्थित सरकारी क्वार्टर की है। ड्यूटी खत्म करने के बाद बुधवार को उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या की। सूचना के बाद एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई।

पुलिस के मुताबिक इस मामले में कनाड़िया क्षेत्र की शानू राणा नामक युवती का नाम सामने आया है, जो विनोद यादव को काफी समय से परेशान कर रही थी और रुपए की मांग कर रही थी। विनोद पहले भी उसे कुछ रकम दे चुके थे, बावजूद इसके युवती लगातार पैसों की मांग करती रही। पुलिस को विनोद के मोबाइल में भी युवती से संबंधित जानकारी मिली। इसी आधार पर रात में युवती को एमआईजी थाने लाया गया, जहां पुलिस अधिकारी उससे गहन पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस इस मामले में उसे आरोपी बना सकती है।

विनोद यादव मूल रूप से हरियाणा के निवासी थे और लगभग 17 वर्षों से पुलिस विभाग में कार्यरत थे। पहले वे खजराना थाने में पदस्थ थे, बाद में उनका ट्रांसफर परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में हुआ। वर्तमान में वे वहीं के सरकारी क्वार्टर में रह रहे थे। कुछ समय पूर्व ही उन्होंने अपनी बेटी की शादी की थी।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सतुआ बाबा का Magh Mela 2026 में जलवा, Ray-Ban के सनग्लासेस, काफिले में Defender और Porsche जैसी लग्जरी कारें देखकर लोग हैरान

ईरान ने दी अमेरिकी बेस पर हमले की धमकी, MEA ने कहा- भारतीय तुरंत छोड़ें देश

लंदन में पाकिस्तानी Grooming Gang का आतंक, 16 साल की बच्ची से गैंगरेप, बंधक बनाया, 200 सिखों ने छुड़वाया

दिग्विजय सिंह के बाद कांग्रेस से कौन जाएगा राज्यसभा, दिग्गज नेताओं की खुलेगी किस्मत या नए को मिलेगा मौका?

कांग्रेस विधायक ने SC-ST विधायकों की तुलना कुत्ते से की, भाजपा ने बताया गुलामी की मानसिकता

सभी देखें

नवीनतम

नीति आयोग की निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में उत्तराखंड अव्वल

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, सवाल पूछने वाले बेशर्म, जीतू पटवारी ने किया पलटवार, अमृत की जगह जहर पिलाते हो

सरयू पर 5 लाख श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी, पाएंगे पुण्य लाभ, मंदिरों में विशेष अर्चना

मायावती की सवर्ण वोटरों को साधने की कोशिश, सपा और भाजपा पर साधा निशाना

खरगोन में टंट्या मामा की मूर्ति पर क्यों मचा बवाल?

अगला लेख