इंदौर में युवक को अर्धनग्न करके पीटा, युवती से अनैतिक कार्य का संदेह

Webdunia
बुधवार, 6 दिसंबर 2023 (21:18 IST)
Indore crime news: इंदौर में अपने दोस्त के साथ युवती से मिलने आए 21 वर्षीय युवक को भीड़ ने एक युवती के साथ कथित तौर पर अनैतिक कार्य करने के संदेह में कड़कड़ाती ठंड में अर्धनग्न करके पीट दिया। भीड़ में युवती के परिजन भी शामिल थे।
 
शहर के एक व्यस्त चौराहे पर मंगलवार रात हुई इस घटना को कुछ लोगों ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। घटना के कथित वीडियो में भीड़ में शामिल लोगों को युवक से कहते सुना जा सकता है कि वह अन्य युवक के साथ युवती के संग एक नाले के किनारे क्या कर रहा था?
 
इस पर युवक ने अपने दोनों कान पकड़कर जवाब दिया कि वह अपने दोस्त के साथ आया था और युवती से उसका कोई लेना-देना नहीं है। चश्मदीदों के मुताबिक युवक का दोस्त भीड़ जुटती देखकर मौके से फरार हो गया था।
 
अन्नपूर्णा थाना प्रभारी संजू कामले ने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहा 21 वर्षीय व्यक्ति एक अन्य युवक के साथ युवती से मिलने आया था। उन्होंने बताया कि युवती के परिजनों ने तीनों को 'संदिग्ध हालत में' पकड़ लिया था और विवाद शुरू कर दिया था। कामले ने बताया कि विवाद होता देख मौके पर भीड़ जुट गई थी।
 
थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहे युवक को सीआरपीसी की धारा 151 (संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने के लिए की जाने वाली एहतियाती गिरफ्तारी) के तहत गिरफ्तार किया गया और घटना की विस्तृत जांच जारी है। 

सम्बंधित जानकारी

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

Weather Update: देशभर में मानसून सक्रिय, वाराणसी का नमो घाट पानी में डूबा, IMD का अलर्ट

LIVE : 7.3 तीव्रता के भूकंप से थर्राया अलास्का आइलैंड, सुनामी की चेतावनी

पहलगाम हमले का बदला चाहते हैं ओवैसी, ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कहा?

Air India ने पूरी की बोइंग 787 विमानों की जांच, फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी

बम की धमकी वाले Email की जांच में उलझी पुलिस, Dark Web और VPN बने बड़ी चुनौती

अगला लेख