APJ Abdul Kalam Death Anniversary: युवाओं में जोश भर देंगे डॉ. कलाम के 10 महान प्रेरक विचार

WD Feature Desk
शनिवार, 27 जुलाई 2024 (09:31 IST)
Highlights 
 
* एपीजे अब्दुल कलाम के महान विचार जानें।
* मिसाइल मैन के प्रेरणास्पद विचार।
* 27 जुलाई पुण्यतिथि पर जानें मिसाइल मैन के 10 विशेष वचन।

ALSO READ: 27 जुलाई पुण्यतिथि विशेष: मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन की 10 खास बातें
 
A. P. J. Abdul Kalam Quotes : 27 जुलाई को यानि कि आज 'मिसाइलमैन' के नाम से प्रसिद्ध रहे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि है। वे भारत के 11वें राष्ट्रपति थे। उन्हें भारतीय मिसाइल प्रोग्राम के जनक कहा जाता है। कलाम साहब का जीवन संघर्ष और सफलता की अनूठी मिसाल से भरा रहा है। और उन्होंने जीवन की विषम परिस्थितियों के बावजूद वह सब कर दिखाया जिसका सपना देखना भी किसी साधारण इंसान के लिए असंभव है।

आइए आज यहां जानते हैं डॉ. कलाम के 10 अमूल्य विचार-
 
• मुश्किलों के बाद हासिल की हुई सफलता ही असली आनंद देती है। 
 
• मैं अलग सोचने वाले युवा लोगों को संदेश देना चाहता हूं कि जिनमें कुछ खोजने का, घूमने का, नामुमकिन को संभव करने का और समस्याओं को जीतने का दम है वे इस मार्ग पर चलना जारी रखें।  
 
• एक नेता वह होता है जिसकी एक सोच हो, जिसमें कुछ कर गुजरने का जज्बा हो। जो मुश्किलों में डरे नहीं। बल्कि उसे यह पता हो कि समस्याओं का सामना कैसे किया जाए। सबसे महत्वपूर्ण, जो अपनी बात पर कायम रहे।
 
• चलिए अपना आज कुर्बान करें ताकि आगे आने वाली पीढ़ी को बेहतर कल मिल सके। 
 
• अपने मिशन में कामयाब होने का सिर्फ एक ही रास्ता है, किसी भी काम को पूरी लगन के साथ करो।
 
• कलाम साहब कहते थे- सपने पूरे हों, इसके लिए पहले उन्हें देखना जरूरी होता है। 
 
• आसमान की तरफ देखो। हम अकेले नही हैं। सारा जहां हमारा दोस्त है और सपने देखने और उन्हें पूरा करने वालों की मदद करता है।
 
• अगर किसी देश को भ्रष्टाचार से मुक्त होना है और खूबसूरत दिमाग वाले लोगों से भरना है तो समाज में तीन ऐसे लोग हैं, जो ऐसा कर सकते हैं। वे हैं- पिता, माता और अध्यापक।
 
• जब तक भारत दुनिया का सामना नहीं करता, उसकी कोई इज्जत नहीं करेगा। इस संसार में डर के लिए कोई जगह नहीं है। ताकत सिर्फ ताकत का ही सम्मान करती है। 
 
• रचनात्मकता भविष्य में सफलता की कुंजी है और प्राथमिक शिक्षा के दौरान ही शिक्षक बच्चों की रचनात्मकता को उभार सकते हैं।

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

वैलेंटाइन डे डेट से पहले dull लग रही है स्किन? सिर्फ 5 मिनट में पाएं पार्लर जैसा ग्लो

इस बार वेलेंटाइन पर अपनी पार्टनर को दें हेल्थ केयर से जुड़े ये खास गिफ्ट्स

valentine day 2025: नई-नई हुई है शादी तो ऐसे बनाएं वेलेंटाइन डे को खास

तनाव को कम करने के लिए मजे से पीजिए ये चाय, ऐसे करती है असर

डाइजेशन का रखना है बेहतर तो डाइट में जरूर शामिल करें ये फ्रूट्स

सभी देखें

नवीनतम

छत्रपति शिवाजी महाराज के पराक्रम और गौरवशाली इतिहास का दर्शन कराते हैं महाराष्ट्र के ये किले, परिवार के साथ जाएं घूमने

आखिर क्यों खूबसूरत बने रहने के लिए जरूरी है कोलाजन, जानिए कैसे बढ़ा सकते हैं शरीर में प्राकृतिक तरीके से कोलाजन

शादी के बाद पहले वैलेंटाइन पर कुछ ऐसे सजाएं अपना घर, रोमांटिक डेट के लिए कहीं ओर नहीं जाने का करेगा मन

भोलेनाथ के हैं भक्त तो अपने बेटे का नामकरण करें महादेव के इन सुन्दर नामों पर, सदा मिलेगा भोलेनाथ का आशीर्वाद

Valentine Day Special : वेलेंटाइन डे, प्यार तब होगा सफल जब राशि होगी मैच

अगला लेख