हजारों मकड़ियों के साथ घर में रहता है ये शख्‍स, वजह जानकर आ जाएगा रोना

Webdunia
रविवार, 12 दिसंबर 2021 (14:21 IST)
लिवरपूल में रहने वाली 53 वर्षीय इयान विलिमैन की 37 वर्षीय पत्नी मिशैल की साल 2016 में गंभीर बीमारी से मौत हो गई थी। उन्हें इंफ्लूएंजा वायरस और स्कार्लेट फीवर के चलते उन्हें सेपसिस हो गया जिसके कारण वो मरने के कगार पर आ गईं। इस मौके पर इयान को अपनी जिंदगी का सबसे दुखद फैसला लेना पड़ा। उन्हें अपनी पत्नी का लाइफ सपोर्ट खत्म करने का निर्णय लेना पड़ा जिसके बाद वो बिल्कुल टूट गए।

पत्नी की मौत के बाद वो और उनका 8 साल का बेटा बिली बिल्कुल अकेले हो गए थे। तब इयान को अपनी मकड़ियों का ध्यान आया। दरअसल, इयान को काफी कम उम्र से मकड़ी पालने का शौक था। वो घर में कई मकड़ियां डिब्बों में कर के पालते थे।

शुरुआती वक्त में जब वो और मिशेल, जो खुब पेशे से टीचर थीं, टीचिंग कोर्स कर रही थीं तब दोनों की मुलाकात हुई थी। तब उन्होंने मिशैल को अपने मकड़ियों के शौक के बारे में बताया था। तब मिशैल इंप्रेस हुई थीं। पत्नी की मौत के बाद इयान ने बताया कि मकड़ियों ने दोनों को उस दुख से निकलने में बहुत मदद की।

मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक बिली को भी मकड़ियों का बहुत शौक है। 1000 मकड़ियों में से 80 तो उसने अपनी पॉकेट मनी से खरीदी हैं।

इयान ने बताया कि जब पत्नी की मौत हुई तब वो काफी डिसटर्ब थे। वो मकड़ियों की देखभाल भी नहीं कर पाते थे। उस वक्त जब एक दिन उन्होंने मकड़ियों के कमरे में देखा तो दो की मौत हो चुकी थी। तब उन्हें ध्यान आया कि उन्होंने पानी नहीं दिया था।

इसके बाद से उन्होंने अपना पूरा ध्यान उनपर लगा दिया। इयान ने कहा कि जब आप पर हजार मकड़ियों की जिम्मेदारी हो तब आपको खुद की देखभाल भी करनी पड़ती है और उनका ध्यान रखना पड़ता है। अब वो मकड़ियां ही उनकी जिंदगी हैं और उन्हें पालते वक्त इयान को लगता है जैसे वो मिशैल के साथ हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar और PAN को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

मिनटों में 500 साल की कैलकुलेशन,130 करोड़ की लागत, बाढ़, सूखा, तूफान की सटीक जानकारी, 3 परम रुद्र सुपरकंप्यूटर राष्ट्र को समर्पित

Cold Play बैंड से लेकर Diljit Dosanjh शो तक क्‍यों लाखों में बिक रहे लाइव कंसर्ट के टिकट?

क्या शेयर बाजार है Overbought, आ सकता है बड़ा करेक्शन?

योगी मॉडल को लेकर हिमाचल कांग्रेस में क्लेश, सुक्खू सरकार की सफाई, मंत्री विक्रमादित्य को हाईकमान की फटकार

सभी देखें

नवीनतम

धर्म और रिलीजन में फर्क करने की मांग करने वाले अभ्यावेदन पर फैसला करे केंद्र सरकार : उच्च न्यायालय

24 संसदीय समितियों का गठन, राहुल गांधी, कंगना रनौत और रामगोपाल यादव को मिली ये जिम्मेदारी

Bank Fraud : हरियाणा में एक और कांग्रेस MLA पर गिरी ED की गाज, बेटे समेत अन्य लोगों की 44 करोड़ से ज्‍यादा की संपत्ति जब्त

Aadhaar और PAN को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Monkeypox को लेकर सरकार ने दिया बड़ा आदेश

अगला लेख