Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लखनऊ मेट्रो स्टेशन को ‘बंदरों’ से बचाएंगे ‘लंगूर’, आखि‍र क्‍या है मामला

हमें फॉलो करें लखनऊ मेट्रो स्टेशन को ‘बंदरों’ से बचाएंगे ‘लंगूर’, आखि‍र क्‍या है मामला
, रविवार, 31 अक्टूबर 2021 (16:54 IST)
लखनऊ के मेट्रो स्टेशन पर बंदरों ने आतंक मचा रखा है। इनसे कई तरह से छुटकारा लेने की कोशि‍श की गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

अब यूपी सरकार ने लखनऊ मेट्रो स्‍टेशन को बंदरों से बचाने के लिए नया तरीका खोज लिया है। दरअसल, अब लंगूर, बंदरों से स्‍टेशन की सुरक्षा करेंगे। इसलिए अब यहां 'लंगूरों' की तैनाती की गई है।

इसके लिए बंदरों को मूर्ख बनाने की कोशि‍श की गई है। दरअसल, बंदरों को डराने के लिए लंगूर के फोटो और कटआउट लगाए गए हैं। ये महज कागज के कटआउट हैं, जो बंदरों को डराने का काम करेंगे।

सोशल मीडिया पर लंगूरों की ये फोटो वायरल हो रही है, लेकिन ध्यान से देखने पर फोटो के पीछे का सच पता चलेगा कि ये असल के लंगूर नहीं सिर्फ कटआउट हैं।

खबरों के मुताबिक लखनऊ मेट्रो के 9 स्टेशनों पर लंगूरों के कटआउट लगाए गए हैं जिसे देखकर बंदर डर के भागेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योगी के गढ़ में गरजीं प्रियंका गांधी, बोलीं- 70 साल की मेहनत BJP ने 7 साल में गंवा दी