इस लड़की ने की दुनिया की सबसे ज्यादा ‘शर्मनाक Internship’,कंपनी ने करवाया ये कारनामा, इंटरनेट पर हो गई मौज

Webdunia
रविवार, 10 अक्टूबर 2021 (16:35 IST)
मैनेजमेंट की स्टूडेंट एन्या जैक्सन पेड इंटर्नशिप के लिए डेटिंग ऐप  कंपनी में गई थीं। यहां उनके साथ जो हुआ, वो दुनिया की सबसे ज्यादा शर्मिंदा करने वाली इंटर्नशिप बन गई।

दरअसल, किसी भी प्रोफेशनल कोर्स के बाद इंटर्नशिप करना जरूरी होता है। लेकिन मैनेजमेंट की एक छात्रा एन्या जैक्सन जब इंटर्नशि‍प के लिए गई तो उनकी एम्प्लॉयर कंपनी ने उनसे ऐसे स्‍टंट करने के लिए कहा कि देखकर दंग रह जाएंगे।

कंपनी ने 22 साल की एन्या जैक्सन से उनकी इंटर्नशिप के दौरान सड़कों पर उतरकर तरह-तरह अजीबोगरीब काम करने के लिए कहा गया। कभी उन्हें सड़क पर बोर्ड लगाकर खड़ा रहना था, तो कभी ऐसा भी हुआ कि उन्हें सेंट्रल लंदन की सड़क पर हथकड़ी लगाकर खड़ा कर दिया गया। एमी इसे दुनिया की सबसे ज्यादा शर्मिंदा करने वाली इंटर्नशिप बताती हैं।

जब एन्या जैक्सन डेटिंग ऐप थर्सडे इंटर्नशिप के लिए गई तो उन्हें टास्क दिया गया कि सेंट्रल लंदन के लिवरपूल स्टेशन पर एक पोल पर हथकड़ी लगाकर खड़े होना है। इस दौरान उन्होंने एक बोर्ड पर लिखा गया था कि ये दुनिया की सबसे शर्मिंदा करने वाली इंटर्नशिप है। इससे पहले उन्हें एक और लड़की के साथ बोर्ड लगाकर सड़क पर खड़े होना था और डेटिंग ऐप का विज्ञापन करना था।

एक दिन उन्हें 100 गुब्बारों को अपने शरीर पर बांधकर बोर्ड लटकाकर खड़े होना था। उन्होंने LinkedIn पर भी अपनी पिक्चर पोस्ट की, जिसे अच्छा रेस्पॉन्स मिला।

इंटर्नशिप के दौरान अजीबोगरीब काम करने की अपनी पिक्चर्स एन्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डालीं, तो उन्हें अलग-अलग रेस्पॉन्स मिले। खासतौर पर हथकड़ी वाली फोटो को लेकर कुछ लोगों ने कहा कि कंपनी महिला इंटर्न का इस्तेमाल कर रही है, वहीं एन्या का कहना है कि ज्यादातर लोगों से उन्हें अच्छी प्रतिक्रियाएं ही मिलीं।

वे मैनेजमेंट में मास्टर्स की डिग्री कर रही हैं। इसी दौरान उन्होंने 9 हफ्तों की इंटर्नशिप डेटिंग ऐप थर्सडे में की थी। भले ही अजीबोगरीब इंटर्नशिप लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हो, लेकिन खुद एन्या इसे दिलचस्प और काफी-कुछ सिखाने वाला बताती हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Sandeshkhali Case : नए वीडियो में दावा, BJP नेता ने सादे कागज पर कराए हस्‍ताक्षर, बलात्कार के झूठे मामले हुए दर्ज

हकीकत से दूर चरण दर चरण बदलते लोकसभा चुनाव के मुद्दे

स्वीटी और बेबी कहना हमेशा यौन टिप्पणियां नहीं होतीं: कलकत्ता उच्च न्यायालय

रविश कुमार ने हिंदू आबादी वाली रिपोर्ट पर उठाए सवाल, कहा गेम यहां हो रहा है

4 जून को I.N.D.I.A सरकार, राहुल बोले- 30 लाख नौकरियों के लिए 15 अगस्त से प्रक्रिया

Haryana Political Crisis : हरियाणा में संकट में सैनी सरकार, कांग्रेस और JJP ने किया राज्यपाल को लिखा पत्र

अमेठी गांधी परिवार की अमानत, मेरी जीत यानी उनकी जीत : किशोरी लाल शर्मा

करणी सेना अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू ने भाजपा से दिया इस्तीफा

हिमंत विश्व शर्मा बोले, सत्‍ता में आए तो मुफ्त कराएंगे राम मंदिर की तीर्थयात्रा

Air India Express ने 25 कर्मचारियों का टर्मिनेशन वापस लिया, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त

अगला लेख