बॉस के व्‍यवहार को ‘प्‍यार’ समझ बैठी, फि‍र हथौड़ा लेकर पहुंची मर्डर करने!

Webdunia
मंगलवार, 30 नवंबर 2021 (18:30 IST)
कई बार प्यार एक तरफा होता है और लोग गलत समझ लेते हैं कि सामने वाला का उनके प्रति अच्छा व्यवहार ही प्यार है।

ऐसा ही कुछ हाल ही में इंग्लैंड की एक महिला के साथ भी हुआ जो अपनी फीमेल बॉस के अच्‍छे व्‍यवहार को प्यार समझ बैठी। मगर उसके बाद महिला ने जो प्लान बनाया वो चौंका देने वाला था!

इंग्लैंड के एक क्लीनर पार्क में मिस हीदर विल्किंसन क्लीनर मैनेजर के पद पर काम करती थीं। उनके नीचे काम करने वाले सभी कर्मचारी उनसे बहुत प्यार करते थे, क्योंकि उनका रवैया सबके प्रति बहुत अच्छा था। विल्किंसन अपने कर्मियों को रेगुलर मैसेज करती थीं, उनका हालचाल लेती थीं और इन मैसेज के साथ वो किस इमोजी भी बना देती थीं। यूं तो वो हर कर्मी के साथ ऐसे ही पेश आती थीं मगर 31 साल की नाओमी व्हीलर (Noami Wheeler) ने उनके मैसेज को गलत समझ लिया।

नाओमी उसी जगह पर साल 2018 से काम करती थीं। उनके और विल्किंसन के रिश्ते काफी अच्छे थे, मगर कुछ वक्त से नाओमी, विल्किंस के मैसेज का गलत मतलब निकालने लगीं। बॉस के इमोजी देखकर उन्हें ऐसा लगा कि वो उनसे नजदीकी संबंध बनाना चाहती हैं। इसलिए नाओमी अपनी बॉस के प्यार में डूबती गईं। मगर ये प्यार धीरे-धीरे पागलपन बनता गया। उन्होंने ऑफिस के कई लोगों से बता दिया कि वो विल्किंसन से प्यार करती हैं।

जब ये बात लोगों ने बॉस को बताई तो वो हैरान रह गईं और उन्होंने नाओमी से दूरी बना ली। हालांकि ये दूरी नाओमी को बर्दाशत नहीं हुई। उसने ढेरों मैसेज भेजना बॉस को शुरू कर दिया। ऐसा एक साल तक चलता रहा पर विल्किंसन ने इग्नोर कर दिया। कुछ वक्त बाद नाओमी के रवैये को देखते हुए उन्हें साइकैट्रिस्ट (psychiatrist) की सलाह लेने के लिए भेजा गया।

साइकैट्रिस्ट के पास पहुंचकर नाओमी ने बड़े राज का खुलासा किया। उसने बताया कि वो जैसे ही वहां से बाहर निकलेगी वैसे ही जाकर विल्किंसन को हथौड़े से मार डालेगी। उसने ये भी बताया कि जब वो छोटी थी तब उसे अपनी एक टीचर से भी प्यार हो गया था और वो उन्हें भी मारने वाली है। साइकैट्रिस्ट ने ये सुनते ही पुलिस को फोन किया मगर तब तक वो निकल चुकी थी। वो सीधे ब्लू डॉल्फिन हॉलीडे पार्क पहुंची जहां विल्किंसन रुकी हुई थी।

नाओमी के बैग में हथौड़ा था। वो हथौड़ा निकलाकर वार करने ही वाली थी कि वहां के कर्मियों ने उसे रोक लिया। नाओमी अब गिरफ्तार हो चुकी हैं और उन्हें मानसिक रोगी मानकर इलाज भी चल रहा है। इसी के साथ उन पर कई केस भी हो चुके हैं। अब उन्हें विल्किंसन के पास जाने से कोर्ट ने रोक दिया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Phangnon Konyak : कौन हैं फान्गॉन कोन्याक, जिन्होंने राहुल गांधी पर लगाए हैं गंभीर आरोप

आरबीआई की रिपोर्ट में राज्यों की मुफ्त योजनाओं को लेकर चेतावनी

भाजपा सांसदों का हेल्थ अपडेट, सारंगी सिर में टांके आए, राजपूत का BP हाई

Tata, Maruti, Hyundai की उड़ी नींद, किआ ने पेश की नई SUV, बेहतरीन फीचर्स के साथ मचाएगी धमाल

क्या रूस ने ढूंढ लिया है कैंसर का क्योर! जानिए वैक्सीन के दावे को लेकर क्या कहना है डॉक्टर का

सभी देखें

नवीनतम

डोभाल-वांग वार्ता के बाद चीन ने इस बात पर दिया जोर

राहुल गांधी के खिलाफ FIR, देशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन, संसद में धक्का-मुक्की मामले से जुड़े 10 अपडेट

आरएसएस प्रमुख भागवत ने मंदिर-मस्जिद के नए विवादों पर जताई चिंता

मोहन भागवत बोले- भारत बन सकता है दुनिया के लिए गुरु

बीआर आंबेडकर पर शाह की टिप्पणी से मैं हैरान हूं : ममता बनर्जी

अगला लेख