Festival Posters

‘इंदौरी धरतीपकड़’ ने 20वीं बार भरा पर्चा, 19 बार जब्त हो चुकी है जमानत

पिता की परंपरा को रखा बरकरार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 18 अप्रैल 2024 (18:14 IST)
Lok Sabha Elections 2024 : हर बार जमानत गंवाने के बावजूद चुनाव लड़ने को लेकर अपने अडिग हौसले के कारण ‘इंदौरी धरतीपकड़’ के नाम से मशहूर परमानंद तोलानी (63) (Parmanand Tolani) ने इंदौर सीट पर 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पर्चा भरा। इसके साथ ही वे एक बार फिर चुनावी दौड़ में शामिल हो गए।
ALSO READ: EVM-VVPAT वेरिफिकेशन पर SC में 5 घंटे सुनवाई, फैसला सुरक्षित, EC- मशीन से छेड़छाड़ संभव नहीं
पेशे से रीयल एस्टेट कारोबारी तोलानी ने इंदौर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। पर्चा भरते हुए उन्होंने बताया कि मैं 20वीं बार चुनाव लड़ने जा रहा हूं। गुजरे 35 साल के दौरान हुए अलग-अलग चुनावों में लगातार 19 बार मेरी जमानत जब्त हो चुकी है।
 
तोलानी ने दावा किया कि वे 8 बार लोकसभा चुनाव और 8 बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं तथा 3 बार महापौर पद के लिए नगरीय निकाय चुनावों में भी किस्मत आजमा चुके हैं।
 
पत्नी को भी मैदान में उतारा : उन्होंने बताया कि वे एक बार अपनी पत्नी लक्ष्मी तोलानी को भी नगर निकाय चुनाव में उतार चुके हैं क्योंकि तब महापौर का पद महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षित कर दिया गया था।
 
63 वर्षीय उम्मीदवार ने कहा कि चुनावों में हर बार जमानत जब्त होने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे इंदौर के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है। वे आज नहीं, तो कल मुझे चुनाव जरूर जिताएंगे।
 
निभा रहे हैं परंपरा : तोलानी के मुताबिक, वे चुनाव लड़ने की अपनी खानदानी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहर में एक प्रिंटिंग प्रेस चलाने वाले उनके पिता मेठाराम तोलानी ने अपने जीवनकाल में 30 साल तक लगातार अलग-अलग चुनाव लड़े थे। तोलानी ने बताया कि वर्ष 1988 में उनके पिता के निधन के बाद 1989 से उन्होंने खुद चुनाव लड़ना शुरू कर दिया था। इनपुट भाषा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Diwali पर अयोध्या में बना विश्व रिकॉर्ड, 26 लाख से अधिक दीयों से जगमगाए सरयू के घाट

Indore : किन्‍नर मामले में पुलिस ने तेज की कार्रवाई, 3 मुख्य आरोपियों पर 30 हजार का इनाम घोषित

प्रज्ञा ठाकुर का विवादित बयान, बेटी कहना न माने तो उसकी टांगें तोड़ दो...

खुला बांके बिहारी मंदिर का खजाना, योगी सरकार से अखिलेश बोले- मंदिरों के खजाने तो छोड़ दे

ओवैसी की AIMIM ने बिहार में उतारे 25 उम्मीदवार, किसे कहां से मिला टिकट

अगला लेख