Earthquake In Turkey : 6.4 की तीव्रता वाले भूकंप से दहला तुर्की, सीरिया, जॉर्डन, इजराइल, मिस्र तक तेज झटके लगे

Webdunia
मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023 (00:35 IST)
अंकारा। तुर्किए और सीरिया में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। खबरों के मुताबिक चार देशों में तुर्किए, सीरिया, जॉर्डन, इजराइल में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के तीव्रता 6.4 मापी गई है। खबरों के मुताबिक भूकंप के झटकों में आतंकियों की इमारतें ढहने की खबर है।

तुर्किए के हताय प्रांत में सोमवार को 6.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। तुर्किए की आपदा प्रबंधन एजेंसी ‘एएफएडी’ ने कहा कि 6.4 तीव्रता का भूकंप हताय प्रांत के डेफने शहर के आसपास केंद्रित था। भूकंप के झटके सीरिया, जॉर्डन, इस्राइल और मिस्र में महसूस किए गए।
 
6000 से अधिक झटके : भूकंप के कारण कुछ क्षतिग्रस्त इमारतें ढह गईं, लेकिन किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। तुर्किए की सरकारी ‘अनादोलु’ एजेंसी ने कहा कि भूकंप के झटके सीरिया, जॉर्डन, इस्राइल और मिस्र में महसूस किए गए। तुर्किए और सीरिया में 6 फरवरी को आए 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप में लगभग 45,000 लोग मारे गए। तुर्किए के अधिकारियों ने उसके बाद 6,000 से अधिक झटके दर्ज किए हैं।
 
40 हजार से ज्यादा की मौत : तुर्किए की आपदा प्रबंधन एजेंसी एएफएडी ने बीते 6 फरवरी को देश में भूकंप से मौत के पुष्ट मामलों की संख्या 41,156 बताई है। इस तरह तुर्की और सीरिया दोनों जगह कुल 44,844 लोग भूकंप से मारे जा चुके हैं।
 
आधुनिक तुर्किए इतिहास में आई सबसे भयावह आपदा में मलबे में जीवित लोगों के दबे होने की संभावना को देखते हुए चलाए जा रहे तलाशी अभियान को बंद किया जा रहा है।
भूकंप से प्रभावित अधिकतर क्षेत्रों में जीवितों की तलाश के अभियान को रोक दिया गया है। हालांकि, एएफएडी के प्रमुख यूनूस सेजेर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि तलाशी दल तबाह हुई एक दर्जन से अधिक इमारतों में अपने प्रयासों को बढ़ा रहे हैं। मलबे में अब किसी के जीवित दबे होने की संभावना नहीं है।
 
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भूकंप के बाद अमेरिकियों द्वारा दिए गए समर्थन की प्रशंसा की। तुर्किए के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोगलू के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ब्लिंकन ने सोमवार को कहा कि अमेरिका की सरकार ने आपदा के कुछ घंटे के भीतर सक्रियता दिखाई और राहत सामग्री के साथ ही अब तक सैकड़ों कर्मियों को भेज चुकी है। उन्होंने कहा कि आम अमेरिकियों ने भी भूकंप क्षेत्र से आई दिल दहला देने वाली तस्वीरों को देखने के बाद मदद के हाथ बढ़ाए। 
 
नाटो ने बताया कि 600 अस्थायी कंटेनर लेकर एक जहाज इटली से निकल चुका है और अगले सप्ताह तुर्किए पहुंच सकता है। नाटो ने 1,000 से अधिक ऐसे कंटेनर भेजने का संकल्प व्यक्त किया है, जो भूकंप से बेघर हुए कम से कम 4,000 लोगों के अस्थायी घर बनेंगे। पिछले सप्ताह भूकंप प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने वाले नाटो प्रमुख जेंस स्टोल्टेनबर्ग ने इसे संगठन के इतिहास की सबसे भयावह आपदा बताया है। भाषा Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

UPPSC: अखिलेश ने साधा आदित्यनाथ पर निशाना, कहा योगी बनाम प्रतियोगी छात्र हुआ माहौल

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

अगला लेख