अफगान तालिबान पर आत्मघाती हमले में कम से कम 21 की मौत

Webdunia
शनिवार, 16 जून 2018 (23:54 IST)
काबुल। अफगानिस्तान में एक आत्मघाती हमलावर ने उस स्थान पर विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया, जहां ज्यादातर तालिबान लड़ाके 3 दिनों के संघर्षविराम के दौरान ईद मनाने के लिए एकत्र हुए थे। इस घटना में 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 41 अन्य घायल हो गए।
 
 
पूर्वी नांगरहार प्रांत के पुलिस प्रमुख गुलाम सानई स्तानिकजई ने बताया कि मारे गए और घायल हुए ज्यादातर लोग तालिबान के समझे जा रहे हैं। बहरहाल, प्रांत के रोदात जिले में हुए विस्फोट की जिम्मेदारी अब तक किसी ने नहीं ली है। हालांकि आईएस से संबद्ध संगठन ने संघर्षविराम पर हस्ताक्षर नहीं किया था और उसके इलाके में अच्छी-खासी मौजूदगी भी है।
 
दरअसल, घटना के वक्त निहत्थे तालिबान लड़ाके अफगान सुरक्षा बलों के साथ ईद मना रहे थे। घटना के कुछ ही घंटों के अंदर राष्ट्रपति अशरफ गनी ने संघर्षविराम आगे बढ़ाने की घोषणा की। इसकी अवधि रविवार को खत्म हो रही थी। उन्होंने पिछले हफ्ते इसकी एकतरफा घोषणा की थी, वहीं तालिबान के नेता हैबुतुल्ला अखुनजदा ने ईद मनाने के लिए सोमवार को अलग से 3 दिनों के संघर्षविराम की घोषणा की थी। तालिबान का संघर्षविराम बृहस्पतिवार की मध्यरात्रि से प्रभावी हुआ।
 
इससे पहले दिन में अखुनजदा ने कहा था कि वे अफगान सरकार के साथ बातचीत में शामिल होने से पहले अमेरिका के साथ प्रत्यक्ष वार्ता करना चाहते हैं, वहीं गनी की ताजा पेशकश पर तालिबान की फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस बीच अफगानिस्तान की उच्च शांति परिषद के उप प्रमुख अता उल रहमान सलीम ने कहा कि देशभर से तालिबान लड़ाके अपने परिवार से मिलने के लिए सरकार नियंत्रित इलाकों में घुस रहे हैं और उनका सरकारी सुरक्षा बल स्वागत कर रहे हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख