73 साल पुरानी विंटेज कार से ब्रिटेन की यात्रा पर निकला अहमदाबाद का परिवार

Webdunia
शनिवार, 19 अगस्त 2023 (00:27 IST)
Touring Britain in 73 year old vintage Car : अहमदाबाद के एक कारोबारी, भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक बहुत ही खास सफर पर निकले हैं। दमन ठाकोर 1950 में ब्रिटेन में निर्मित और कई पीढ़ियों से उनके परिवार के साथ जुड़ी विंटेज कार 'लाल परी' के साथ इस सफर में 12 हजार किलोमीटर की यात्रा करके दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के एबिंगडन में एमजी कारखाने तक पहुंचेंगे।
 
दमन ठाकोर (50) अपने 75 वर्षीय पिता, 21 वर्षीय बेटी और करीबी दोस्तों के साथ यात्रा पर रवाना हुए हैं। वे ‘1950 एमजी वाईटी’ कार में 16 देशों से होते हुए लगभग 12 हजार किलोमीटर की यात्रा करेंगे और उनकी यात्रा का अंतिम पड़ाव दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के एबिंगडन में एमजी कारखाना होगा, जहां यह कार बनी थी।
 
‘लाल परी’ के नाम से मशहूर लाल रंग की ‘1950 एमजी वाईटी’ कार कई वर्षों और कई पीढ़ियों बाद भी परिवार के पास है। यह कार पिछले सप्ताह सरदार पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ से ब्रिटेन के लिए रवाना हुई थी।
 
भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर मंगलवार को मुंबई से रवाना होते समय ठाकोर ने कहा, पूरा जीवन भारत में बिताने वाली 73 साल पुरानी ब्रिटिश कार, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर परिवार की तीन पीढ़ियों को लेकर भारत से ब्रिटेन की निजी यात्रा पर रवाना हुई है।
 
यह कार अधिकतम 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। ऐसे में ठाकोर ने यात्रा पूरी करने के लिए कोई समयसीमा तय नहीं की है। ठाकोर ने अहमदाबाद से सफर शुरू किया, जिसके बाद वह मुंबई पहुंचे। जहां से वे दुबई के लिए रवाना होंगे। वह ईरान, आजरबैजान, तुर्की, स्विट्जरलैंड, जर्मनी और अन्य देशों से होते हुए अपने गंतव्य इंग्लैंड पहुंचेंगे।
 
उन्होंने बताया, सरदार पटेल स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का एक स्टर्लिंग सिल्वर मोनोग्राम विशेष रूप से लाल परी के हुड पर लगाया गया है और यात्रा संपन्न होने पर इसे भारत के लोगों की ओर से ब्रिटिश लोगों को बतौर उपहार दिया जाएगा।
 
भारी विनिर्माण उपकरण बनाने वाली कंपनी अमीन इक्विपमेंट के प्रबंधन साझेदार ठाकोर ने कहा कि यह सड़क यात्रा वह अपने माता-पिता को समर्पित कर रहे हैं, जिन्होंने दीवाली की छुट्टियों के दौरान दूर-दूर की यात्राएं कार से करने के उनके शौक को हमेशा बढ़ावा दिया। फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

Vivo V50 price : दमदार AI फीचर्स, 50 MP कैमरा, वीवो का सस्ता स्मार्टफोन मचाने आया धमाल, जानिए फीचर्स

हादसे के बाद जागा दिल्ली रेल प्रशासन, सुरक्षा बढ़ाई, फुटओवर ब्रिज पर बेवजह खड़े होने पर रोक

डोनेशन में भी BJP टॉप पर, ADR की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, जानिए 2023-24 में किस पार्टी को मिला कितना चंदा

कॉर्बेट पार्क में पकड़ा गया हमलावर बाघ, 2 व्यक्तियों पर किया था हमला

Supreme Court ने पूजा स्थल अधिनियम से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई अप्रैल तक के लिए टाली

अगला लेख