बांग्लादेश में दिसंबर में होने वाले आम चुनावों की तैयारियां जारी, यूनुस ने प्रस्ताव पर जताई सहमति

निर्वाचन आयुक्त अबुल फजल मोहम्मद सनाउल्लाह ने पत्रकारों से कहा कि हम (इस वर्ष) दिसंबर में होने वाले राष्ट्रीय चुनावों की तैयारी कर रहे हैं।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025 (21:53 IST)
General elections in Bangladesh: बांग्लादेश के निर्वाचन आयोग (ईसी) ने मंगलवार को कहा कि दिसंबर तक आम चुनाव (General elections) कराने को लेकर तैयारियां की जा रही हैं, क्योंकि पिछले सप्ताह देशभर में हुई तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने प्रस्ताव पर सहमति जता दी है।
 
निर्वाचन आयोग की यह टिप्पणी यूनुस द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) को दिसंबर तक चुनाव कराने का आश्वासन दिए जाने के एक दिन बाद आई है। निर्वाचन आयुक्त अबुल फजल मोहम्मद सनाउल्लाह ने पत्रकारों से कहा कि हम (इस वर्ष) दिसंबर में होने वाले राष्ट्रीय चुनावों की तैयारी कर रहे हैं।ALSO READ: लोकसभा में सरकार ने बताया, बांग्लादेश में 23 हिंदुओं की मौत, 152 मंदिरों पर हमले
 
वे यहां संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ (ईयू) के प्रतिनिधियों के साथ 17 पश्चिमी और अन्य देशों के राजनयिकों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। सनाउल्लाह ने कहा कि सरकार द्वारा नियुक्त आयोग द्वारा प्रस्तावित स्थानीय सरकार के चुनावों के बजाय राष्ट्रीय चुनाव प्राथमिकता है।ALSO READ: बांग्लादेश की मशहूर अभिनेत्री मेहर अफरोज गिरफ्तार, जानिए क्‍या है आरोप...
 
उन्होंने कहा कि प्रमुख सलाहकार ने पहले 2 समयसीमाओं का उल्लेख किया था, लेकिन हम पहली तारीख के लिए तैयारी कर रहे हैं। बैठक में शामिल हुए संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि स्टीफन लिलर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र को उम्मीद है कि आगामी चुनाव बांग्लादेश के इतिहास में सबसे बेहतर होंगे और हम स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग का समर्थन कर रहे हैं।
 
सोमवार को मुख्य सलाहकार यूनुस ने जिया की पार्टी बीएनपी को दिसंबर तक चुनाव कराने का आश्वासन दिया था। बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने सोमवार देर रात मुख्य सलाहकार के साथ बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि उन्होंने (यूनुस ने) हमें बताया कि सरकार दिसंबर तक चुनाव कराने के लिए काम कर रही है।ALSO READ: शेख हसीना के ऑनलाइन भाषण के बाद बांग्लादेश में हिंसा भड़की, मैं अभी इसलिए जिंदा हूं...
 
यूनुस ने 8 अगस्त, 2024 को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का कार्यभार संभाला था। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पिछले साल 5 अगस्त से भारत में रह रही हैं, जब वे छात्रों के नेतृत्व में हुए बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बीच बांग्लादेश से भारत चली गई थीं। इन व्यापक प्रदर्शन के बाद उनकी अवामी लीग की 16 साल पुरानी सरकार गिर गई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्‍या है मामला...

हरियाणा CM के खिलाफ बयान पर अनिल विज को नोटिस, 3 दिन में मांगा जवाब

हम 'सामना' नहीं पढ़ते, कांग्रेस का शिवसेना UBT पर पलटवार

दिल्ली में अब CM पर सस्पेंस, महिला, दलित या कोई और?

विवादों के बाद ममता कुलकर्णी ने दिया महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा, बोलीं- मैं साध्वी ही रहूंगी

सभी देखें

नवीनतम

EVM के डेटा को न करें डिलीट, EC को SC ने क्यों दिया ऐसा आदेश, मेमोरी और माइक्रोकंट्रोलर को लेकर प्रक्रिया की जानकारी भी मांगी

कोटा में एक और सुसाइड, पंखे से लटका मिला NEET स्टूडेंट का शव, 2024 में 17 ने लगाया था मौत को गले

टूरिज्म-फिल्म टूरिज्म से लेकर बहुत कुछ, जानें मोहन सरकार की कैबिनेट ने क्या लिए अहम फैसले?

NTA ने किया JEE MAIN 2025 के रिजल्ट्स का ऐलान, 14 कैंडिडेट्स को 100 परसेंटाइल

जम्मू के अखनूर में LoC के पास विस्फोट, कैप्टन समेत 2 सैनिक शहीद

अगला लेख