पीएम मोदी पर बिलावल भुट्टो के जहरीले बोल, क्या होगा भारत का जवाब?

Webdunia
शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022 (15:04 IST)
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने संयुक्त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक बयान दिया है। बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल ने आतंकवाद पर भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर की टिप्पणी के जवाब में कहा कि मैं भारत से कहना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन तो मारा गया लेकिन गुजरात का कसाई अभी भी जिंदा है। वह भारत का प्रधानमंत्री है। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हुई है कि पाकिस्तानी विदेशमंत्री की अशालीन टिप्पणी का भारत किस तरह जवाब देगा?
 
पीएम मोदी पर बोलते हुए पाकिस्तानी मंत्री अपनी सारी मर्यादा भूल गए। शिष्‍टाचार की सारी हदें पार करते हुए बिलावल ने अचानक भारतीय प्रधानमंत्री पर निजी हमले करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले अमेरिका ने उनकी एंट्री पर बैन लगा दिया था। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत के नहीं, RSS के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री हैं।
 
बिलावल इतने पर ही नहीं रूके। उन्होंने कहा कि भारत सरकार गांधी की विचारधारा में विश्वास करने के बजाय उनके कातिल के सिद्धांतो में विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार हिटलर से प्रभावित है। बिलावल ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद को पड़ोसी देश से सपोर्ट मिल रहा है और बाहरी तत्व बलूचिस्तान में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रही है।
 
 
बिलावल की मां और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो भी भारत के खिलाफ अपने जहरीले बोल की वजह से पाकिस्तान की राजनीति में लोकप्रिय हुई थी। कहा जा रहा है कि बिलावल ने भी अपनी दिवंगत मां से प्रेरित होकर ही भारत विरोध का कार्ड खेला है। इससे वह पाकिस्तान में इमरान खान की बढ़ती लोकप्रियता को कम करना चाहते हैं। बिलावल ही नहीं पूरी शाहबाज सरकार ही अपने भारत विरोधी बयानों से पाकिस्तान में अपनी राजनीति चमकाना चाह रही है।
 
बहरहाल पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बयान पर भारत को कड़ी आपत्ति दर्ज करानी चाहिए। भारत भले ही एक सहिष्‍णु देश हो लेकिन किसी अन्य देश के नेता द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की भाषा का प्रयोग बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं होना चाहिए। छोटी छोटी बातों को बड़ा मुद्दा बनाने वाली भाजपा की इस मामले में चुप्पी भी बेहद खलने वाली है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख