नारायणमूर्ति दामाद ब्रिटिश मंत्री ऋषि सुनक ने मांगी माफी, 'पार्टीगेट' के लिए भरा जुर्माना

Webdunia
बुधवार, 13 अप्रैल 2022 (22:21 IST)
लंदन। ब्रिटेन के वित्तमंत्री ऋषि सुनक ने जून 2020 में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 लॉकडाउन (Covid Lockdown) का उल्लंघन करने के लिए माफी मांगी है और नियम तोड़ने को लेकर अपने ऊपर लगाया गया जुर्माना भी भरा है।

उल्लेखनीय है कि उस वक्त वह प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के लिए डाउनिंग स्ट्रीट में एक जन्मदिन पार्टी में शरीक हुए थे। भारतीय मूल के मंत्री ने मंगलवार शाम जारी एक बयान में माफी मांगी। इससे पहले जॉनसन ने भी माफी मांगी थी और इस बात की पुष्टि की थी कि उन्होंने भी जुर्माना भरा है। ऋषि इन्फोसिस के संस्थापक नारायणमूर्ति के दामाद हैं।

तथाकथित पार्टी गेट कांड डाउनिंग स्ट्रीट पर और व्हाइट हॉल में ब्रिटिश सरकार के अन्य कार्यालयों में हुआ था। ये कार्यक्रम कोविड-19 महामारी के चलते 2020-21 के दौरान लगाए लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए आयोजित किए गए थे, जो ऑपरेशन हिलमैन के तहत पुलिस जांच के दायरे में है।

सुनक (41) ने अपने एक बयान में कहा कि मैं यह पुष्टि कर सकता हूं कि मैंने 19 जून को डाउनिंग स्ट्रीट पर हुए एक कार्यक्रम के सिलसिले में मेट्रोपोलिटन पुलिस से एक निर्धारित जुर्माना नोटिस प्राप्त किया है।

मंत्री ने कहा कि मैं माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि सार्वजनिक पदों पर आसीन लोगों के लिए नियमों को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए ताकि जन विश्वास कायम रहे। मैं इस सिलसिले में लिए गए फैसले का सम्मान करता हूं और जुर्माना अदा कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि हाल में उन्हें अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के अनुचित कर बचत को लेकर लगाए गए आरोपों का सामना करना पड़ा था।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख