बीच पर बैठकर आराम करने के लिए छोड़ दी 68 अरब डॉलर की कंपनी, कहा- मैंने बहुत कमा लिया

Webdunia
शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (11:37 IST)
Photo - Twitter
लंदन। कामयाबी एक ऐसा पड़ाव है, जहां पहुंचने के बाद इंसान की भूख और अधिक बढ़ने लगती है। करोड़ों की दौलत कमा लेने के बाद भी व्यक्ति यही चाहता है कि वह इससे भी ज्यादा कमाए। शेयर बाजार में इन्वेस्ट करे, महंगी गाड़ियां खरीदे और बड़ा-सा बंगला बनाए। लेकिन इसी दुनिया में एक व्यक्ति ऐसा भी है, जो ये मानता है कि उसने काफी धन कमा लिया है और अब उसने अपने पद से हटने का फैसला कर लिया है। उसका कहना है कि मैं अब केवल समुद्र तट के किनारे बैठकर आराम करना चाहता हूं।
 
दुनिया की शीर्ष फंड मैनेजमेंट कंपनियों में से एक ज्यूपिटर फंड मैनेजमेंट पीएलसी के सीईओ एंड्रयू फॉर्मिका ने 1 अक्टूबर को अपने पद से हटने का फैसला किया है। उनके इस कदम ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार लंदन में रहने वाले 51 वर्षीय एंड्रयू, जिनकी कुल संपत्ति 68 अरब डॉलर है, कंपनी के निदेशक के पद से अक्टूबर अंत तक इस्तीफा दे देंगे।
 
एक इंटरव्यू के दौरान एंड्रयू ने कहा कि मैं बस समुद्र तट पर बैठना चाहता हूं और कुछ नहीं करना चाहता। इसके अलावा मैं किसी और चीज के बारे में सोचना नहीं चाहता। लगभग 30 सालों से यूके में रह रहे फॉर्मिका अपने मूल देश ऑस्ट्रेलिया लौटना चाहते हैं। उनका कहना है कि मैंने ये निर्णय व्यक्तिगत कारणों से लिया है जिनमें से एक अपने माता-पिता और परिवार के साथ वक्त बिताना है।
 
फॉर्मिका ने निदेशक का पद छोड़ने से पहले यूनाइटेड किंगडम में अपने 30 साल अच्छे से बिताए। यूके के लगभग सभी प्रतिष्ठित निवेश फर्मों में उनके नाम का डंका बजता था। उन्होंने 2017 में US fund house Janus और यूके के Henderson Group के विलय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
 
एंड्रयू फॉर्मिका के इस फैसले पर दुनियाभर में लोग उनकी सराहना कर रहे हैं। उनके नाम पर बनाए गए हैशटैग (#) से ट्विटर पर लाखों लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। एक यूजर ने कहा कि भाग-दौड़भरी जिंदगी में इंसान पैसों के पीछे भागने में इतना व्यस्त हो गया है कि वह खुद को ही भूल गया है। एंड्रयू ने अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करने के लिए यह फैसला लिया है, मैं उनके इस फैसले का अभिनंदन करता हूं। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि जीवन में सबसे बड़ा धन मन की शांति है और एंड्रयू उसे ही पाने के लिए निकले हैं, मेरी ओर से उन्हें शुभकामनाएं।
 
फॉर्मिका 2019 में इस फंड मैनेजमेंट कंपनी में शामिल हुए थे। उनके द्वारा आधिकारिक रूप से इस्तीफे की घोषणा किए जाने के बाद कंपनी ने मैथ्यू बेस्ली को डायरेक्टर पद पर नियुक्त करने का फैसला लिया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

भारत को चीन कोई खतरा नहीं, Sam Pitroda के बयान से Congress का किनारा, BJP ने बताया गलवान के शहीदों का अपमान

महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर लगी आग, 1 माह में 5वीं घटना, 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

UP : क्‍या संभल से पलायन कर रहे मुसलमान, ओवैसी के दावे पर पुलिस ने दिया यह बयान

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी हुए 'भगवा', रामलला के किए दर्शन

Audi rs q8 performance : भारत आई ऑडी की सबसे तेज SUV, कीमत 2.49 करोड़ रुपए

अगला लेख