एयर होस्टेस की पढ़ाई करने वाली युवती को फंसाया, धर्मांतरण के आरोपी छांगुर बाबा का मेरठ कनेक्शन, मानसिक-शारीरिक शोषण की पूरी कहानी

हिमा अग्रवाल
गुरुवार, 17 जुलाई 2025 (21:40 IST)
चर्चित धर्मांतरण कांड के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा के तार अब मेरठ से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं। मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को बदर अली सिद्दीकी नामक युवक ने प्रेमजाल में फंसाकर न सिर्फ अगवा किया बल्कि उसका मानसिक और शारीरिक शोषण कर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया। परिजनों का दावा है कि बदर का छांगुर से सीधा संपर्क था और वह उसके नेटवर्क का सक्रिय सदस्य था।
ALSO READ: Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने
 पीड़िता प्रिया (बदला हुआ नाम) मेरठ के भूनी गांव की रहने वाली है, जो अपने करियर को उड़ान देने के लिए नोएडा की गौड़ सिटी में एयर होस्टेस कोर्स कर रही थी। वहीं, उसकी मुलाकात जिम ट्रेनर बदर सिद्दीकी से हुई, जो नोएडा के एक कॉल सेंटर में भी काम करता था। बदर ने उसे प्रेमजाल में फंसाया और धीरे-धीरे उसका ब्रेनवॉश कर दिया। 29 जून 2019 को जब परिजन उससे मिलने गौड़ सिटी पहुंचे तो वह अपने फ्लैट से गायब थी। परिवार ने ढूंढा तो वह नशे की हालत में मिली।
ALSO READ: छांगुर बाबा पर ED का शिकंजा, 14 ठिकानों पर मारी रेड
 परिजनों ने बताया कि बदर ने उसे नशे की लत भी लगाई थी। युवती को कुछ समय बाद पुलिस ने बरामद किया और सरूरपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ। हालांकि कोर्ट में युवती ने बदर के पक्ष में बयान देकर खुद को बालिग बताया और उसके साथ रहने की इच्छा जताई। इसके बावजूद परिजन लगातार दावा करते रहे कि उनकी बेटी मानसिक दबाव और ब्रेनवॉश का शिकार है। उनके मुताबिक बेटी के शरीर पर सिगरेट से दागे गए निशान तक मिले थे।
 
 परिजनों का कहना है कि धनतेरस की रात 2019 में तीन लोग कार से आए थे और उनकी बेटी को जबरन ले गए। 6 साल बीत जाने के बावजूद बेटी का कोई सुराग नहीं है। बदनामी के डर से परिवार कैमरे के सामने आने से बच रहा है, लेकिन कैमरे के पीछे उन्होंने गंभीर आरोप लगाए हैं।
बदर सिद्दीकी के पिता महमूद का कहना है कि उन्होंने 2019 में ही बेटे से संबंध खत्म कर लिए थे। उनका दावा है कि 2007 से ही बदर का व्यवहार बिगड़ गया था और परिवार ने उसे चेताया भी, लेकिन वह गलत संगत में पड़ गया। बदर के पिता एलआईसी में बीमा एजेंट रह चुके हैं और दिल की बीमारी से ग्रस्त हैं। उनका कहना है कि बेटे की करतूतों के कारण उन्हें रातों को नींद नहीं आती।
 
 मोहल्ले के लोगों के अनुसार बदर हैंडसम और बॉडीबिल्डर था, महंगी R1 बाइक चलाता था और उसका रंगीन मिजाज बदनाम था। कई लड़कियों के साथ उसके अफेयर की चर्चा आम थी। कुछ जानकारों का कहना है कि उसकी दोस्ती बाहरी युवकों से हुई थी, जिसके बाद वह चरमपंथी विचारधारा की ओर झुक गया।
ALSO READ: बहला-फुसलाकर और लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने पर क्या है सजा? जानें कानून और BNS का प्रावधान
 अब पुलिस छांगुर बाबा और बदर सिद्दीकी के रिश्ते की परतें उधेड़ने में जुटी है। धर्मांतरण गिरोह से बदर का कनेक्शन खोजने में मेरठ पुलिस जुट गई है। मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर के मुताबिक यदि कोई ठोस सबूत मिलते हैं तो लखनऊ को सौंप देंगे। लखनऊ ही ही पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहा है। यह मामला न सिर्फ एक परिवार की पीड़ा की कहानी है, बल्कि उन तमाम मासूम युवतियों के लिए चेतावनी भी है, जो सपनों के नाम पर ऐसी चालों में फंस जाती हैं।  Edited by : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

निमिषा प्रिया को बचाने के लिए क्या कर रही है भारत सरकार, विदेश मंत्रालय ने दी पूरी जानकारी

Donald Trump की धमकी, रूस से सस्ता तेल, क्या करेगी भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्री बोले- प्लान तैयार

7 महीने में 24 हजार लोगों को काटा, अब भी 30 हजार से ज्‍यादा कुत्‍तों की नहीं हुई नसबंदी, कहां सो रहा निगम प्रशासन

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : महाराष्ट्र विधानसभा में क्यों चले लात-जूते, पढ़िए क्या है पूरा मामला, video

शिक्षक, साहित्यकार डॉ. रामकृष्ण सिंगी का निधन, अंत्येष्टि शुक्रवार को

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भोपाल में एमपी नगर में धंसी सड़क, 10 फीट का गड्डा, पटवारी ने कसा तंज

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

अगला लेख