Coronavirus के बाद China की Fungus वाली साजिश, क्या है Agroterrorism, अमेरिका में बड़ा खुलासा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 4 जून 2025 (17:33 IST)
दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) को फैलाने का आरोप चीन पर लगाया जाता है। हालांकि चीन इन आरोपों से इंकार करता रहा है। इस बीच अमेरिका से एक खौफनाक खुलासा सामने आया है। अमेरिका में 2 चीनी शोधकर्ताओं पर खतरनाक फफूंद यानी कवक (Fungus) की तस्करी के आरोप में कार्रवाई हुई है।
 
फंगस लाने के प्लान में गिरफ्तार
अमेरिकी न्याय विभाग ने बताया कि 33 वर्षीय यूनकिंग जियान  और 34 वर्षीय जुनयोंग लियू (Zunyong Liu) नामक दो चीनी नागरिकों ने मिलकर इस कवक (Fungus) को अमेरिका लाने की योजना बनाई। लियू फिलहाल चीन में है, लेकिन जुलाई 2024 में जब वह मिशिगन विश्वविद्यालय में काम करने वाली अपनी प्रेमिका जियान से मिलने अमेरिका आया, तब उसने यह खतरनाक कवक (Fungus) साथ लाया। इसका उद्देश्य मिशिगन यूनिवर्सिटी की एक प्रयोगशाला में इस पर रिसर्च करना था। 
ALSO READ: IMF के बाद Pakistan को ADB से मिले 800 मिलियन डॉलर, भारत का विरोध, कहा- आतंकी साजिशों पर करेगा खर्च
चीन से मिल रही थी सहायता
अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई को इस पर शक हुआ। एक आपराधिक शिकायत दर्ज की गई, जिसमें कहा गया कि यह कवक अमेरिका की कृषि अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है और इसे कृषि आतंकवाद के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। जांच में यह बात भी सामने आई है कि यूनकिंग जियान को चीन सरकार से उसके शोध के लिए आर्थिक मदद मिली थी और वह कथित रूप से चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्य भी है।
 
अमेरिका को बर्बाद करने की साजिश
इससे अमेरिकी एजेंसियों को शक है कि यह पूरा मामला सिर्फ व्यक्तिगत शोध का नहीं, बल्कि चीन की ओर से जानबूझकर अमेरिका की खाद्य सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने की साजिश भी हो सकती है। यूनकिंग जियान को मिशिगन के डेट्रॉइट कोर्ट में पेश किया गया है, जहां उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो चुकी है। वहीं जुनयोंग लियू फिलहाल चीन में है और अमेरिका उसे भी हिरासत में लेने की कोशिश कर रहा है।
<

New... I can confirm that the FBI arrested a Chinese national within the United States who allegedly smuggled a dangerous biological pathogen into the country.

The individual, Yunqing Jian, is alleged to have smuggled a dangerous fungus called "Fusarium graminearum," which is an…

— FBI Director Kash Patel (@FBIDirectorKash) June 3, 2025 >
जैविक हथियार से तबाही 
इसे वैज्ञानिक संभावित जैविक हथियार (Potential Agroterrorism Weapon) मानते हैं। फफूंद का नाम है फ्यूजेरियम ग्रैमिनियरम (Fusarium graminearum)।  फ्यूजेरियम ग्रैमिनियरम नामक यह यह कवक (Fungus) एक तरह का जैविक रोगाणु (Biological microbes) है, जो खेती को सीधे प्रभावित करता है। यह फसल की गुणवत्ता और उत्पादन दोनों को बर्बाद कर सकता है।

यह गेहूं, चावल, मक्का और जौ जैसी प्रमुख फसलों में हेड ब्लाइट नाम की एक खतरनाक बीमारी फैलाता है। इससे न सिर्फ फसलें बर्बाद होती हैं, बल्कि यह इंसानों के स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचा सकता है। अगर यह भोजन के जरिए शरीर में चला जाए तो इससे उल्टी, लिवर डैमेज और कई दूसरी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।  इनपुट एजेंसियां Edited by: Sudhir Sharma 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

देश को ऑपरेशन तंदूर चाहिए था, सिंदूर नहीं, लोकसभा में सपा सांसद राजभर का बयान

जम्मू-कश्मीर में मारे गए आतंकियों को लेकर क्‍या बोले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

प्रियंका गांधी का विदेश मंत्री से सवाल, ऑपरेशन सिंदूर में अमेरिका के रोल पर चुप क्यों हैं?

वाडियार राजा का अनादर नहीं किया, बयान की गलत व्याख्या की गई : यतींद्र सिद्धारमैया

डोनाल्ड ट्रंप का मुंह बंद कराओ या भारत में.. संसद में दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार से की यह मांग

अगला लेख