Corona virus के कारण चीन में कम हुआ प्रदूषण, NASA ने बताया कारण

Webdunia
रविवार, 8 मार्च 2020 (13:01 IST)
कोरोना वायरस (Corona virus) ने चीन की अर्थव्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है। कोरोना वायरस को लेकर देश में हाहाकार मचा हुआ है, वहीं इस वायरस के कारण चीन के प्रदूषण में भारी कमी दर्ज की गई है। नासा (National Aeronautics and Space Administration) ने तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें कारों, बिजली संयंत्रों, उद्योगों से निकलने वाली जहरीली नाइट्रोजन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में कमी देखी गई है। इस गैस के कारण सांस की बीमारियों का खतरा रहता है।

नासा ने जारी चित्रों में नाइट्रोजन डाइऑक्साइड के गिरते स्तर को दिखाया है, जो वायरस के कारण हुई आर्थिक मंदी के कारण हुआ था। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने बयान में कहा कि इस बात के सबूत हैं कि कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद आर्थिक मंदी के कारण ही यह गिरावट देखने को मिली है।

QAir की रिपोर्ट के मुताबिक हॉटन और काशगर को दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में माना जाता है। शोधकर्ताओं के मुताबिक 2005 और 2019 के बीच समान अवधि के दौरान नाइट्रोजन डाइऑक्साइड की दर औसतन 30 प्रतिशत कम थी। यह पहली बार नहीं है जब चीन में वायु प्रदूषण के स्तर में इतनी गिरावट आई है।

नासा ने बताया कि इससे पहले वैज्ञानिकों ने साल 2008 के ओलंपिक के दौरान बीजिंग के आसपास भी प्रदूषण में भारी गिरावट दर्ज की थी, लेकिन इसका प्रभाव ज्यादातर स्थानीय इलाके में ही था और ओलंपिक खत्म होने के बाद प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ गया था।

चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3097 हो गया है। प्रशासन ने कहा कि उनके पास अभी 44 नए मामलों की पुष्टि हुई है जो कोरोना वायरस से पीड़ित हैं। इस बीच 84 संदिग्ध मामले भी सामने आए हैं। शनिवार को 1661 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

नासा के अर्थ ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि हाल में दर्ज की गई गिरावट का कारण लूनर न्यू ईयर भी हो सकता है। हालांकि शोधकर्ताओं का मानना ​​है कि प्रदूषण में आई यह कमी न तो छुट्टियों की वजह से है और न ही इसका किसी प्रकार के मौसम से संबंध है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख