Corona Virus Update : केरल में कोरोना वायरस के 5 नए मामले, भारत में संक्रमित लोगों की संख्या 39

Webdunia
रविवार, 8 मार्च 2020 (14:00 IST)
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमितों की 1 लाख से अधिक हो गई है। चीन में रविवार को कोरोना वायरस से 27 और मौतें हुई हैं जिससे इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3097 हो गया है। कोरोना से जुड़ी हर खबर- 

केजरीवाल ने लोगों से की अपील : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से अपील है कि यदि आपके पड़ोस में कोई व्यक्ति पिछले 14 दिन में विदेश से लौटा है तो कृपया सरकार को सूचित करें। केजरीवाल ने नियोक्ताओं से अपील की कि वे अलग रखे गए लोगों को सवैतनिक छुट्टी दें ताकि उनकी आजीविका प्रभावित नहीं हो।  दिल्ली सरकार ने डीटीसी, क्लस्टर बसों, मेट्रो, अस्पतालों की प्रतिदिन सफाई करने का आदेश दिया है।

केरल में सामने आए 5 नए मामले : रविवार को भारत में कोरोना वायरस के 5 और नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश में अब कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या 39 हो गई। केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के 5 नए मामले आए हैं। पांचों मरीजों का सैंपल टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। उन्हें पथानामथिट्टा के अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। 5 में 3 लोग हाल ही में इटली से लौटे थे। इसके कारण पथानामथिट्टा जिले में दो और लोगों को यह बीमारी हो गई।
 
अमेरिका में 19 लोगों की मौत : अमेरिका के वाशिंगटन राज्य में कोरोना वायरस के कारण 2 और लोगों ने दम तोड़ दिया। अमेरिका में इस घातक वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 तक पहुंच गई है। न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस के 89 मरीजों की पुष्टि की गई है और संक्रमित यात्रियों के साथ एक क्रूज शिप सैन फ्रांसिस्को के बाहर फंसा है। न्यूयॉर्क में गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने कहा कि शनिवार को राज्य के 13 नए मामलों की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 89 तक पहुंच चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य में आपातकाल की घोषणा की है।
 
दक्षिण कोरिया में 7000 से ज्यादा संक्रमित : दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) से रविवार तक मरने वालों की संख्या 50 हो गई है जबकि 67 नए मामलों की पुष्टि होने के साथ ही कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7134 हो गई। दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस से जुड़ा पहला मामला 20 जनवरी को सामने आया था। 
 
12 देशों से आने वाले यात्रियों की होगी अलग जांच : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 12 देशों के यात्रियों को कन्वेयर बेल्ट क्षेत्र तक अन्य यात्रियों से अलग रखा जाएगा। भारत में वायरस संक्रमण के 34 मामले सामने आए हैं। चीन, दक्षिण कोरिया, जापान, इटली, ईरान, सिंगापुर, थाईलैंड, मलेशिया, हांगकांग, वियतनाम, नेपाल और इंडोनेशिया से आने वाले यात्रियों को अन्य यात्रियों से अलग किया जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

'अफवाहों पर न दें ध्यान', मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर सामने आया ममता के भतीजे का बयान, BJP पर लगाया बड़ा आरोप

इलेक्ट्रिक वाहन नीति से तैयार होंगी 20000 नौकरियां, जानिए क्‍या है दिल्ली सरकार का प्‍लान

Waqf को लेकर BJP ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, प्रदर्शनों के नाम पर भड़का रहीं हिंदू विरोधी हिंसा

जयराम रमेश का दावा, घट रही है क्रय शक्ति

क्यों भारत के हर शहर में सोने की कीमत होती है अलग, जानिए और समझिए

सभी देखें

नवीनतम

बंगाल में Waqf से जुड़ी झड़पों में 3 लोगों की मौत, अदालत ने CAPF की तैनाती का दिया आदेश

लालकिला परिसर में 3 दिवसीय सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य महामंचन का हुआ शुभारंभ

MP : गुना में हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा के दौरान पथराव

भारत पर टैरिफ का कितना पड़ेगा प्रभाव, BJP ने किया खुलासा

ईरान, अमेरिका परमाणु कार्यक्रम पर और बातचीत को हुए सहमत, 19 अप्रैल को होगी अगले दौर की वार्ता

अगला लेख