प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने की अपनी शादी रद्द, देश में ‘रेड सेंटिग’, क्‍या मायने है इसके?

Webdunia
रविवार, 23 जनवरी 2022 (18:40 IST)
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न  ने रविवार को बताया कि उन्होंने कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट की नई लहर के बीच अपनी शादी रद्द कर दी है।

कोविड-19 (Covid-19) प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अर्डर्न ने बताया, ‘मेरी शादी नहीं होगी लेकिन मैं भी इस तरह न्यूजीलैंड के उन बाकी लोगों में शामिल हो जाऊंगी, जिन्हें महामारी के कारण इस स्थिति का सामना करना पड़ रहा है’

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने मोटूका में एक ही परिवार में नौ ओमिक्रॉन मामले मिलने की सूचना दी है।

जैसिंडा अर्डर्न ने बताया कि ये परिवार बीते हफ्ते ऑकलैंड गया था। यहां ये लोग एक शादी में और अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके अलावा सभी घूमने के लिए एम्यूजमेंट पार्क भी गए। जब अर्डर्न से पूछा गया कि शादी को रद्द करने के अपने फैसले पर उन्हें कैसा महसूस हो रहा है? तो इस पर उन्होंने कहा, ‘यही जिंदगी है’

इससे पहले बीते महीने ही न्यूजीलैंड ने कहा था कि वह सीमा खोलने के अपने फैसले को फरवरी के आखिर तक वापस ले रहा है क्योंकि ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

सरकार ने एक ही परिवार में 9 मामले मिलने के बाद कोविड-19 प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। देश की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने रविवार को यह घोषणा की।

देश में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए रंग आधारित नीति के तहत सोमवार से ‘रेड सेटिंग’ प्रभावी होगी, जिसके तहत मास्क पहनने की जरूरत और समागम में लोगों की संख्या सीमित करने जैसे उपाय शामिल हैं। अर्डर्न ने जोर देकर कहा कि ‘लाल का अभिप्राय लॉकडाउन नहीं है’!

उन्होंने कहा कि कारोबार खुले रह सकते हैं और लोगों को अपने मित्रों और परिवार वालों के साथ मिलने-जुलने और देश में घूमने की स्वतंत्रता होगी।

अर्डर्न ने वेलिंगटन में संवाददाताओं से कहा, ‘हमारी योजना डेल्टा वेरिएंट की तरह शुरुआती दौर में ही ओमिक्रॉन के संक्रमण को रोकने की है, जिसमें हम तेजी से जांच करेंगे, संपर्क में आए लोगों का पता लगाएंगे, उन्हें अलग करेंगे ताकि ओमिक्रॉन के प्रसार को धीमा किया जा सके’

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली की जनसभा में क्यों भावुक हो गए PM मोदी, देश की 140 करोड़ जनता को बताया अपना वारिस

पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने कांग्रेस में की वापसी

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

दिग्विजय ने 400 पार के नारे पर उठाए सवाल, भाजपा पर लगाया संविधान बदलने का आरोप

अगला लेख