अब बिना चीर फाड़ के हो सकेगा इलाज

Webdunia
शनिवार, 27 जनवरी 2018 (18:37 IST)
टोरंटो। कनाडा में वैज्ञानिकों ने एक ऐसी नई प्रणाली विकसित की है जिसके जरिए बिना चीरे के शरीर की आंतरिक रचना देखी जा सकेगी। मानव शरीर के भीतर किसी अंग की जांच करनी हो तो चीरा लगाने की आवश्यकता पड़ ही जाती है। 
 
अगर इस चीज से बचा जा सके तो रोगी और चिकित्सक दोनों को राहत भी मिलेगी और काम आसान भी हो जाएगा। अब यह केवल एक थ्योरी नहीं, बल्कि सच्चाई बनने वाली है। वैज्ञानिकों ने एक ऐसी प्रणाली विकसित कर ली है, जिसके जरिए जल्द ही डॉक्टरों को मस्तिष्क की त्वचा के अंदर झांकने के लिए स्कैलपल (डॉक्टरों के इस्तेमाल में आने वाली छुरी) की जरूरत नहीं पड़ेगी। 
 
वैज्ञानिकों ने इस प्रणाली का नाम प्रोजेक्टडीआर रखा है। इसके तहत सीटी स्कैन और एमआरआइ जैसी इमेजिंग तकनीक से उपलब्ध डाटा को मरीज के शरीर पर सीधे तौर पर प्रदर्शित किया जा सकेगा। यदि इस दौरान रोगी हिलता-डुलता है तो यह डेटा भी उसी प्रकार हिलेगा-डुलेगा।
 
वैज्ञानिक इयान वाट्‍स के मुताबिक वह इसे बेहतर बनाने की दिशा में भी काम कर रहे हैं। इसके तहत आटोमैटिक कैलिब्रेशन की सुविधा दी जाएगी और गहराई में देखने वाले सेंसर भी लगाए जाएंगे। यूनिवर्सिटी के प्रो. पेरी बोलांगर के मुताबिक, अगले चरण के लिए इसकी व्यवहारिकता की जांच की जा रही है। 
 
कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्टा के इयान वाट्स के मुताबिक, हम एक ऐसा सिस्टम बनाना चाहते थे जो डॉक्टरों को मरीजों के शरीर की आंतरिक रचना को दिखाने में सक्षम हो। संवर्धित वास्तविकता (एआर) वास्तविक दुनिया का एक लाइव प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष दृश्य है। इसे कंप्यूटर द्वारा मानव के शरीर की अवधारणा के आधार पर संवर्धित कर दिया जाता है। 
 
इस तकनीक के तहत इंफ्रारेड कैमरों और मार्करों की मदद से गति पर निगाह रखी जाती है। साथ ही प्रोजेक्टर पर तस्वीर दिखाई देती रहती है। वाट्स का कहना है कि मरीज के शरीर के हिलने-डुलने पर तस्वीरों को ट्रैक करना आसान नहीं होता। इसे ध्यान में रखते हुए इस प्रणाली के सभी यंत्रों को एक साथ काम करने दिया जाता है। इस प्रणाली के तहत शरीर के किसी विशेष हिस्से की भी संवर्धित तस्वीर देखी जा सकती है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

ठाणे में महिला से की ब्लैकमेलिंग, आपत्तिजनक वीडियो के जरिए ठगे 1.11 लाख रुपए

संसद में बोले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पहलगाम की घटना से पूरे विश्व को आघात पहुंचा

भोपाल में थाना प्रभारी ने की खुदकुशी की कोशिश, हालत गंभीर, कारणों का खुलासा नहीं

हरदोई में अजब-गजब: बुलडोजर योगी की छवि के साथ नन्हा कावड़िया बना आकर्षण का केंद्र

राजस्थान में भारी बारिश से लोगों को मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जताई उम्म‍ीद

अगला लेख