क्या इमरान खान का फोन टेप करता है भारत? पाकिस्तान ने लगाए गंभीर आरोप

Webdunia
मंगलवार, 20 जुलाई 2021 (12:44 IST)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इमरान खान के फोन की इजरायली सॉफ्टवेयर पेगासस के जरिए कथित रूप से जासूसी होने के खुलासे से पाकिस्तान भड़क उठा है। दरअसल, पाकिस्तानी मीडिया ने यह दावा किया है कि, इजराइल के एनएसओ समूह द्वारा निर्मित पेगासस स्पाइवेयर प्रोग्राम के ग्राहक के संभावित लक्ष्यों में इमरान खान शामिल थे।

इसी संदर्भ में पाकिस्तान ने भारत के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि वह इस मुद्दे को जरुरी मंचों पर उठाएगा। पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि, उनका देश प्रधानमंत्री इमरान खान के फोन की भारत हैकिंग के मुद्दे पर और ज्यादा डिटेल की प्रतीक्षा कर रहा है।

फवाद चौधरी ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर अपनी चिंता जाहिर करते हुए लिखा, ''भारत सरकार द्वारा इजरायली सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हुए पत्रकारों, विपक्षी नेताओं और राजनेताओं की जासूसी करने की खबरें चिंताजनक हैं।''

रिपोर्ट्स के अनुसार, पेगासस स्पाइवेयर मामले में यह स्पष्ट नहीं है कि क्या वास्तव में इमरान खान का फोन हैक किया गया था। यह भी स्पष्ट नहीं है कि सूची में पाकिस्तान के कितने अन्य लोग है। 'द वाशिंगटन' पोस्ट के मुताबिक सूची में 100 से ज्यादा पाकिस्तानी नंबर शामिल हैं।

फवाद चौधरी ने कहा कि, जैसे ही इमरान खान के फोन की हैकिंग का पूरी डिटेल आने पर इसे उचित मंचों पर उठाया जाएगा। एक दावे के मुताबिक भारत समेत कई देशों की सरकारों ने 150 से ज्यादा पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और अन्य ऐक्टिविस्ट्स की जासूसी कराई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कन्याकुमारी में PM मोदी के ध्यान कार्यक्रम पर कांग्रेस को आपत्ति, चुनाव आयोग में लगाई गुहार

PM मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेस ने किया कटाक्ष, महात्मा गांधी को किसी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं

क्या दिल्ली में वाकई 52 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ तापमान? IMD ने बताई सचाई

लोकसभा चुनाव लड़ रहे राजनीतिक दलों में 104% की भारी वृद्धि, ADR रिपोर्ट से हुआ खुलासा

कितने तापमान पर होती है गर्मी से मौत? ज्यादा गर्मी में क्यों खराब होते हैं अंग?

75 दिन चले लोकसभा चुनाव प्रचार के 7 बड़े मुद्दे जो 7 चरणों में गूंजे

अग्निकुल ने रचा इतिहास, अग्निबाण का सफल परीक्षण

झुलसती, डूबती जिंदगियां, एशिया पर जलवायु परिवर्तन का सबसे अधिक कहर

AC में धमाके से फ्लैट में लगी आग

अगला लेख