गोलीबारी करने वाले से अधिक मुझ पर नाराज हैं ओबामा : ट्रंंप

Webdunia
बुधवार, 15 जून 2016 (13:54 IST)
वॉशिंगटन। मुस्लिम विरोधी बयानों के कारण अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंंप की आलोचना की जिसके कुछ ही घंटों बाद ट्रम्प ने पलटवार करते हुए ओबामा को ऐसा घटिया राष्ट्रपति बताया, जो उनके अनुसार ओरलैंडो में गोलीबारी करने वाले से ज्यादा रिपब्लिकन उम्मीदवार से नाराज हैं।
 
ट्रंंप ने उत्तर कैरोलिना के ग्रीन्सबोरो में एक चुनावी रैली में अपने समर्थकों के बीच कहा कि वे(ओबामा) गोलीबारी करने वाले पर जितना नाराज थे, मुझसे उससे भी अधिक नाराज हैं और कई लोगों ने ऐसा कहा है।
 
उन्होंने कहा कि इस स्तर का गुस्सा उन्हें गोलीबारी करने वाले पर होना चाहिए था। इन हत्यारों को यहां नहीं होना चाहिए। हमारे समक्ष कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद की समस्या है। 
 
इससे पहले ओबामा ने अमेरिका में मुस्लिमों के प्रवेश पर अस्थायी प्रतिबंध लगाने, सतर्कता बढ़ाए जाने एवं कट्टरपंथ इस्लामी आतंकवादी शब्दों का प्रयोग किए जाने समेत मुस्लिम विरोधी बयानों के कारण ट्रंंप की कड़े शब्दों में आलोचना की थी।
 
ओबामा ने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के साथ बैठक के बाद डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेजरी में दिए अपने बयान में कहा था कि ट्रंंप 'चरमपंथी इस्लाम' कोई जादुई शब्द नहीं है। यह एक राजनीतिक चर्चा का विषय है। यह रणनीति नहीं है। 
 
उन्होंने कहा था कि अब अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार ने सभी मुसलमानों को अमेरिका आने से रोकने का प्रस्ताव रखा है।
 
ओबामा ने कहा कि ओरलैंडो में हत्या करने वाला, सैन बर्नार्डिनो के हत्यारों में से एक, फोर्ट हूड में हत्या करने वाला- वे सभी अमेरिकी नागरिक थे। क्या हम सभी मुस्लिम-अमेरिकियों के साथ अलग तरह से व्यवहार करना चाहते हैं? क्या हम उनके मामले में विशेष सतर्कता बरतने वाले हैं? क्या हम उनकी आस्था के कारण उनके साथ भेदभाव करने वाले हैं? 
 
उन्होंने कहा कि इससे मुस्लिम-अमेरिकियों को महसूस होगा कि जैसे उनकी सरकार उन्हें धोखा दे रही है।
 
राष्ट्रपति ने कहा कि यह उन मूल्यों के साथ धोखा करना है जिनके लिए अमेरिका खड़ा होता है। हम अपने इतिहास में भी ऐसे पलों से गुजरे हैं, जब हमने डरकर काम किया और हमें इसका खेद हुआ। हमने हमारी सरकार को हमारे नागरिकों के साथ विश्वासघात करते देखा है और यह हमारे इतिहास का शर्मनाक हिस्सा रहा है। 
 
इसके जवाब में ट्रंंप ने कहा कि यदि ओबामा एक महान राष्ट्रपति होते तो मैं बहुत खुश होता। वे घटिया राष्ट्रपति रहे हैं। उन्होंने खराब काम किया है। हमारे देश में जो हो रहा है, वह विनाशकारी एवं शर्मनाक है। (भाषा) 
 
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

ईरान के राष्ट्रपति रईसी के हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग, जा रहे थे अजरबैजान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

प्रधानमंत्री मोदी बोले- माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेडिंग तोड़ मंच पर चढ़ने लगे लोग

अगला लेख