भारत यात्रा से पहले बोले ट्रंप, जनसंख्या की वजह से फेसबुक पर मोदी आगे

Webdunia
शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020 (10:36 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेसबुक फॉलोइंग का हवाला देते हुए गुरुवार को कहा कि '1.5 अरब' भारतीय लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जनसंख्या की वजह से फेसबुक पर बढ़त हासिल है, हालांकि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार भारत की आबादी 1.3 अरब है।
ALSO READ: डोनाल्ड ट्रंप के रोड शो में 70 लाख नहीं, 1 लाख लोग
ट्रंप अगले सप्ताह भारत की यात्रा पर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फेसबुक पर फॉलोअर्स के मामले में मोदी 'दूसरे स्थान' पर हैं और वे खुद पहले स्थान पर हैं, इसकी जानकारी फेसबुक के कार्यकारी अध्यक्ष मार्क जुकरबर्ग ने उन्हें सीधे तौर पर दी है।
 
ट्रंप ने लास वेगास में 'होप फॉर प्रिजनर्स ग्रेजुएशन सेरमनी' संबोधन में कहा कि मैं अगले सप्ताह भारत जा रहा हूं और हम लोग बात कर रहे हैं, आप जानते हैं, उनके पास 1.5 अरब लोग हैं। प्रधानमंत्री मोदी फेसबुक पर दूसरे स्थान पर हैं। आप सोचिए। क्या आपको पता है कि पहले नंबर पर कौन है? ट्रंप। क्या आप विश्वास करेंगे? नंबर वन। मुझे पता चला।
 
गुरुवार को फेसबुक पेज पर आंकड़ा मिला है कि नरेन्द्र मोदी को फेसबुक पर 4 करोड़ 40 लाख लोग फॉलो करते हैं, वहीं ट्रंप को 2 करोड़ 70 लाख लोग फॉलो करते हैं जबकि अमेरिका की कुल जनसंख्या 32 करोड़ 50 लाख है।
 
अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा कि उन्हें हाल ही में जुकरबर्ग ने फेसबुक पर नंबर 1 (पहले स्थान) पर रहने की बधाई दी थी। राष्ट्रपति ने कहा कि फेसबुक प्रमुख मार्क जुकरबर्ग 3 सप्ताह पहले आए और उन्होंने बधाई दी। मैंने कहा कि किसलिए? उन्होंने कहा कि फेसबुक पर नंबर वन होने के लिए। मैंने कहा कि यह तो अच्छा है। ट्विटर पर भी नंबर वन।
 
उन्होंने कहा कि मैंने नरेन्द्र मोदी को बधाई दी। मैंने उनसे कहा कि आपके पास 1.5 अरब लोग हैं। मेरे पास 35 करोड़ है। आपको बढ़त है।
 
ऐसा पहली बार नहीं है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति ने फेसबुक पर लोकप्रियता के संबंध में खुद को पहले स्थान और नरेन्द्र मोदी के दूसरे स्थान पर होने का दावा किया है। पिछले सप्ताह वह इसी तरह का दावा ट्विटर पर भी जुकरबर्ग का हवाला देते हुए कर चुके हैं।
 
वहीं पिछले महीने विश्व आर्थिक मंच की बैठक से इतर दावोस में सीएनबीसी टीवी को दिए एक साक्षात्कार में वे कह चुके हैं कि मैं फेसबुक पर नंबर 1 हूं, आप जानते हैं दूसरे नंबर पर कौन है? भारत के मोदी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

उत्तराखंड सरकार के 3 साल हुए पूरे, मुख्यमंत्री धामी ने गिनाईं उपलब्धियां

Israel ने Gaza पर फिर किए हवाई हमले, हमास के बड़े नेता समेत 19 फिलिस्‍तीनियों की मौत

न्यायिक प्रणाली में लोगों का विश्वास कम हो रहा : कपिल सिब्बल

कपिल सिब्बल का दावा, लोगों के एक बड़े वर्ग को चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं

असम में पेपर लीक, कक्षा 11वीं की परीक्षाएं रद्द

अगला लेख