डोनाल्ड ट्रंप का जापानी दौरा, मिली बम की धमकी

Webdunia
सोमवार, 6 नवंबर 2017 (14:12 IST)
टोकियो। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टोकियो में आयोजित चर्चा शुरू करने के बाद जापान में बम धमाके की धमकी मिली है। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
 
इस तरह की धमकी जापान में दुर्लभ है। ट्रंप ने भारी सुरक्षा के बीच अपनी एशिया यात्रा शुरू की है। जापान में बम धमाके संबंधित चेतावनी या धमकी मिलना बेहद असामान्य बात है। चेतावनी के किसी भी मामले में विस्फोटक पदार्थ बरामद नहीं किए गए हैं। बम धमाके की यह चेतावनी राजधानी से दूर इलाकों से मिली थी।
 
पुलिस प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि पश्चिमी सिगा प्रांत में एक नौका कंपनी को एक व्यक्ति ने फोन करके एक पर्यटन जहाज के भीतर बम लगे होने और 1 घंटे के भीतर इसमें विस्फोट होने का दावा किया था। पुलिस ने संबंधित जहाज के स्थान का पता लगाकर उसकी तलाशी ली लेकिन उसमें से विस्फोटक पदार्थ बरामद नहीं हुआ।
 
प्रवक्ता ने बताया कि कुल 290 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस फोन करने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है। इसी तरह का एक फोन कॉल हिरोशिमा स्थित एक नौका कंपनी को भी मिली। फोन कॉल में दावा किया गया था कि कंपनी के एक जहाज में 1 घंटे के भीतर बम विस्फोट होगा।
 
इसके बाद नौका अभियानों को प्रांत के तट से लेकर इत्सुकुशिमा तक अस्थायी रूप से रोक दिया गया। ओसाका के एक विभागीय स्टोर में भी विस्फोटक होने की चेतावनी मिली थी लेकिन यहां से भी कोई विस्फोटक पदार्थ बरामद नहीं हुआ।
 
जीजी प्रेस के मुताबिक क्योटो में भी एक ट्रेन संचालक को संजो स्टेशन पर 1 घंटे के भीतर बम विस्फोट होने की गुमनाम सूचना मिली। यह स्टेशन पर्यटन स्थलों के निकट है। ट्रेन कंपनी ने स्टेशन को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया जिससे 8,000 लोग प्रभावित हुए।  (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख