Donald Trump का दौरे से पहले भारत को झटका, मोदी मुझे पसंद लेकिन ट्रेड डील नहीं

Webdunia
बुधवार, 19 फ़रवरी 2020 (12:07 IST)
वॉशिंगटन। भारत के 2 दिवसीय दौरे पर आने से चंद दिनों पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे भारत के साथ एक बहुत बड़ी ट्रेड डील करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें नहीं मालूम कि यह अमेरिकी चुनाव से पहले हो पाएगा या नहीं?
ALSO READ: 24 फरवरी को साबरमती आश्रम जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप, मिलेगा यह खास तोहफा
ट्रंप 24 फरवरी को 2 दिवसीय भारत दौरे पर जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान अमेरिका और भारत के बीच बड़े द्विपक्षीय समझौते हो सकते हैं। साथ ही ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर आशंका के बादल मंडराने लगा है।
 
ट्रंप ने कैलिफोर्निया रवाना होने से पूर्व यहां बातचीत में भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर आशंका जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वे भारत के साथ एक बहुत बड़ी ट्रेड डील करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें नहीं मालूम कि यह अमेरिकी चुनाव से पहले हो पाएगी या फिर नहीं?
 
भारत और अमेरिकी के व्यापारिक रिश्ते पर ट्रंप ने कहा कि भारत ने हमारे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया है। लेकिन उन्होंने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें भारत दौरे से काफी उम्मीदें हैं। ट्रंप ने भारत के साथ ट्रेड संबंधों से असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि भारत ने हमारे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया है।
 
ट्रंप ने कहा कि मैं पीएम मोदी को बहुत पसंद करता हूं। उन्होंने मुझे बताया कि एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल के बीच 70 लाख लोग होंगे। मुझे पता है कि स्टेडियम सेमी अंडर कंस्ट्रक्शन है, लेकिन यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा इसलिए यह बहुत दिलचस्प होगा। मुझे आशा है आप इसे पसंद करेंगे।
 
गौरतलब है कि ट्रंप 24 फरवरी को भारत के 2 दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं। माना जा रहा है कि अमेरिका और भारत के बीच इस दौरान बड़े द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर ट्रंप के साथ भारतीय दौरे पर नहीं जा रहे हैं। अधिकारियों ने इसे अभी पूरी तरह खारिज भी नहीं किया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली की जनसभा में क्यों भावुक हो गए PM मोदी, देश की 140 करोड़ जनता को बताया अपना वारिस

पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने कांग्रेस में की वापसी

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

दिग्विजय ने 400 पार के नारे पर उठाए सवाल, भाजपा पर लगाया संविधान बदलने का आरोप

अगला लेख