ट्रंप के साथ पुतिन की अगले महीने यूरोप में हो सकती है शिखर वार्ता

Webdunia
गुरुवार, 28 जून 2018 (10:35 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन के साथ उनकी शिखर वार्ता अगले महीने यूरोप में हो सकती है। ट्रंप 11-12 जुलाई को नाटो सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्रसेल्स जाने वाले हैं।


इस दौरान संभवत: वे ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे से बातचीत करने के लिए इंग्लैंड भी जाएं। पुर्तगाल के मार्सेलो रेबेलो डि सूजा के साथ संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, मैंने पहले ही दिन कहा था, रूस और चीन और अन्य सभी के साथ मधुर संबंध बनाना अच्छी बात है। इसलिए यह दुनिया के लिए अच्छा है, यह हमारे लिए अच्छा है और यह सभी के लिए अच्छा है। इसलिए हम मेरी यूरोप यात्रा के दौरान संभवत: मिलेंगे।

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन की मॉस्को यात्रा के बाद ट्रंप और पुतिन के बीच शिखर वार्ता की संभावना बन रही है। ट्रंप ने कहा कि आज पुतिन के साथ शिखर वार्ता की जगह और तारीख स्पष्ट हो जाएगी। दोनों नेताओं के बीच इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों से इतर दो मुलाकातें हुई हैं।

एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, मुझे लगता है कि हम सीरिया, यूक्रेन और अन्य कई विषयों पर बातचीत करेंगे। हम देखेंगे कि क्या होता है। आप कह नहीं सकते हैं कि क्या होगा। उन्होंने कहा, आप बैठकों के बारे में कभी पक्का नहीं हो सकते हैं कि क्या होगा। लेकिन मुझे लगता है कि लोगों के साथ मुलाकातों से काफी कुछ अच्छा हो सकता है।
ट्रंप ने कहा, चीन के राष्ट्रपति शी (जिनपिंग) के साथ हमारी बैठक बहुत अच्छी रही थी। मैं जहां भी गया, मेरी बैठकें अच्छी रहीं। इसलिए शायद इससे भी कुछ सकारात्मक निकल आए। फिलहाल इक्वाडोर की यात्रा पर गए अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने इस बैठक का स्वागत किया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

स्वाति मालीवाल बोलीं- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, थप्पड़ मारा गया, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Weather Updates : उत्तर पश्चिम भारत में लू की चेतावनी, दिल्ली में 45 डिग्री पहुंचेगा पारा, कई राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

घने जंगल में बेफिक्र सो रहा था हाथियों का ये परिवार, IAS ने वीडियो शेयर किया और फिर...

कौन है राजनीतिक हिटमैन? स्वाति मालीवाल ने कहा- जिस हद तक गिर सकता है गिर जा

शराब नीति केस में CM केजरीवाल और आम आदमी पार्टी दोनों आरोपी, ED ने दर्ज की चार्जशीट

हिमाचल प्रदेश में BJP का बड़ा एक्‍शन, 2 बागियों को 6 साल के लिए किया बाहर

Lok Sabha Elections : नवी मुंबई में 4000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, 12 सीटों पर 20 मई को होगा मतदान

कार शोरूम गोलीबारी मामले का आरोपी मुठभेड़ में ढेर, दिल्ली पुलिस ने बिछाया था जाल

अगला लेख