अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला CEO एलन मस्क अमेरिका में बड़े-बड़े फैसले ले रहे हैं। मस्क को DOGE समेत सरकार में कई बड़ी जिम्मेदारियां दी गई हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर मस्क के 4 बेटे का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। मस्क प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिए भी अपने बच्चों को लेकर पहुंचे थे।
जब डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपने ओवल ऑफिस में अमेरिका के फेडरल कर्मचारियों में कटौती करने के आदेश को जारी करने वाले थे, तभी एलन मस्क अपने 4 साल के बच्चे को ओवल ऑफिस में अपने कंधे पर बिठाकर लाए थे। इस आदेश को लेकर जब एलन मस्क मीडिया को ब्रीफ कर रहे थे, तो उन्होंने अपने बच्चे को वहीं खड़ा कर दिया। अब जो बच्चे ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कहा, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
<
Mini-Musk to Trump: "You're not the President and you need to go away."
जब डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका का चुनाव जीता था, तब उनकी जीत में सबसे बड़ा हाथ एलन मस्क का बताया गया था। खुद ट्रंप ने भी कई दफा मस्क की चुनाव में उनकी मदद की तारीफ की थी और उन्हें एक महान शख्स बताया था। एलन मस्क की डोनाल्ड ट्रंप और भावी सरकार में दखलअंदाजी के स्तर को देखते हुए अमेरिका की सियासत में ये बातें तक फैलने लगीं थी कि मस्क ही अमेरिका के राष्ट्रपति लगते हैं।
मस्क के बेटे ने अपने पास बैठे डोनाल्ड ट्रंप के नजदीक जाकर कहा कि आप प्रेसिडेंट नहीं है, आपको यहां से चले जाने की जरूरत है। ट्रंप उसकी बात सुनने के लिए झुके थे, लेकिन जैसे ही बच्चे ने अपनी बात खत्म की वैसे ही ट्रंप ने अपनी मुंह फेर लिया। अब इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं, वो वही कहते हैं जो उनके मन में होता है। एक और यूजर ने कहा कि बच्चे ने वही कहा है जो उसने अपने बड़ों से सुना है। तो वहीं एक X यूजर ने कहा कि बच्चे ने सुना था कि एलन मस्क अमेरिका के प्रेसिडेंट हैं, वो यही बात ट्रंप से कह रहा है। इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma