सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उप प्रधानमंत्री बारनेबी जॉयस के अपनी पूर्व मीडिया सलाहकार के साथ प्रेम संबंध और फिर उनसे बच्चा होने की कहानी एक निजी टेलीविजन के साथ साझा करने की खबर के बाद राजनेताओं के पेड इंटरव्यू पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है।
बारनेबी जॉयस (50) को फरवरी में अपनी 33 वर्षीय मीडिया सलाहकार के साथ प्रेम संबंध की खबर सामने आने के बाद पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
खबरों के अनुसार जॉयस को अपनी प्रेमिका के साथ रविवार को टेलीविजन पर आने के लिए 1,50,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर दिए जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने कहा कि उन्होंने जॉयस के साथ इस मुद्दे पर निजी तौर पर बात करने की योजना बनाई है।
उन्होंने प्रसारक एबीसी से कहा, 'यह निश्चित नहीं है ... मैं उन्हें ऐसा कदम उठाने के लिए कभी नहीं कहता , मैं बस इतना ही कह सकता हूं।' जॉयस की अपनी पहली पत्नी से दो बेटियां हैं।