पाकिस्तान में सियासी बवाल, PTI नेता फवाद चौधरी गिरफ्तार, इमरान की भी मुश्किल बढ़ी

Webdunia
बुधवार, 25 जनवरी 2023 (08:48 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ पीटीआई नेता फवाद चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चौधरी की गिरफ्तारी को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि इमरान को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है। फवाद की गिरफ्तारी के बाद आर्थिक संकट से पस्त पाकिस्तान में सियासी टकराव बढ़ने की आशंका है। 
 
दरअसल फवाद ने इमरान खान के आधिकारिक निवास जमान पार्क के बाहर शरीफ सरकार को चुनौती दी थी। फवाद चौधरी ने शहबाज शरीफ सरकार पर जमकर हमला बोला।
 
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, फवाद ने शाहबाज शरीफ सरकार के कार्यों की जोरदार निंदा करते हुए प्रधानमंत्री पर अस्थिर करने का आरोप लगाया। इसके बाद घर लौटते समय लाहौर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
 
इससे पहले कहा जा रहा था कि लाहौर पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार कर सकती है। इसके बाद देर रात से ही बड़ी संख्‍या में इमरान समर्थक उनके घर के बाहर इकठ्ठा हो गए।
 
वहीं आज सुबह PTI नेता फारुख हबीब ने एक ट्वीट में फवाद चौधरी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि आयातित सरकार पागल हो गई है।
 
गौरतलब है कि पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने इमरान खान, फवाद चौधरी और असद उमर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

LIVE: कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ीं, 3 थानों में दर्ज हुए मामले

मुंबई पुलिस के DCP सुधाकर पठारे की तेलंगाना में सड़क हादसे में मौत

म्यांमार में भूंकप से 1644 की मौत, चारों ओर तबाही का मंजर

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

अगला लेख