ईरान ने सबसे एडवॉन्‍स्‍ड Fatah Hypersonic Missiles से किया इजरायल पर अटैक, 3 टैंक तबाह करने का दावा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024 (17:10 IST)
Iran attack Israel: ईरान और इजराइल के बीच की जंग एक बार फिर से तेज हो गई है। पहले इजरायल ने हमला किया था, इस बार ईरान ने भी इजरायल पर मिसाइलों की झड़ी लगा दी है। इजराइल ईरान संघर्ष में बड़ी खबर यह है कि ईरान ने इजराइल पर हमले के लिए अपने सबसे एडवांस्ड हथियारों और मिसाइलों का इस्तेमाल किया। न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी खबर ने इस बात का दावा किया है। अनुमान लगाया है कि इनमें ईरान की फतह मिसाइल भी शामिल थी।

बता दें कि एक अक्टूबर मंगलवार की रात इजरायल पर करीब 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं गईं। इस बड़े हमले से देखते ही देखते इजराइल में चारों तरफ अंधकार छा गया। आग की लपटें उठने लगीं और रियायशी इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं दूसरी तरफ इजराइली सेना ने संयुक्त राष्ट्र के एक बफर जोन के उत्तर में स्थित दक्षिण लेबनान के इलाकों को खाली करने की चेतावनी जारी की।

किन मिसाइलों से इजरायल पर हमला : बता दें कि आमतौर पर इजराइल की सरहद में मिसाइलों के गिरने से पहले ही ध्वस्त कर दी जाती थीं, लेकिन इस बार ईरान का दावा है कि उनकी 90 फीसदी मिसाइल अपने टारगेट तक पहुंचने में कामयाब रही। इस बार के व्यापाक ईरानी मिसाइल हमले को ऑपरेशन 'ट्रू प्रॉमिस' (Operation True Promise II) नाम दिया गया है। बता दें कि इजराइल पर हमला करने के लिए ईरान ने बैलिस्टिक से हापरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल किया है।

इतनी बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं : इजराइल डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा है कि ईरान ने इजराइल पर 180 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। ईरान ने यह हमला सेंट्रल इजराइल और साउथ इजराइल में किया है। IDF प्रवक्ता ने बताया कि ईरान की ज्यादातर मिसाइलों को इजराइली एयर डिफेंस और अमेरिकी अलाय डिफेंस ने रोक दिया है। ईरान ने इस हमले को हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह (Hezbollah Chief Nasrallah)और हमास लीडर इस्माइल हानिया (Hamas Leader Ismail Haniya) की मौत का बदला बताया है। उधर, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने ईरान को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है।

Hypersonic Missiles Fatah का इस्‍तेमाल: बता दें कि हमास प्रमुख इस्माइल हनिया, हिजबुल्लाह नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह और ईरानी कमांडर अब्बास निलफौरौशान की इस युद्ध में मौत हो चुकी है। इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। ऑपरेशन में इस्तेमाल की जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों में ग़दर और इमाद के साथ-साथ नवीनतम फतह हाइपरसोनिक मिसाइलें (Fatah Hypersonic Missiles) भी थीं, जिनमें से 90 प्रतिशत मिसाइलें अपने इच्छित लक्ष्यों पर वार करती थीं।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ईरान को मिलेगा करारा जवाब, इसराइल ने दी चेतावनी, पलटवार का बनाया यह प्‍लान

झारखंड में हिंदुओं और आदिवासियों की जनसंख्या घट रही : नरेंद्र मोदी

पान मसाला खाकर सड़क पर थूकने वालों की खैर नहीं, नितिन गडकरी ने दिया यह अनोखा सुझाव

ईरान के बाद हिजबुल्लाह का इजराइल पर हमला, पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव पर क्या बोला भारत?

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने साइबर हमले को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बताया बड़ा खतरा

सभी देखें

नवीनतम

ईरान ने सबसे एडवॉन्‍स्‍ड Fatah Hypersonic Missiles से किया इजरायल पर अटैक, 3 टैंक तबाह करने का दावा

कर्नाटक के मंत्री गुंडू राव के बिगड़े बोले, कहा सावरकर मांस खाया करते थे और गौवध के खिलाफ नहीं थे

Rajasthan : पहले नवरात्र पर मंदिरों और शक्तिपीठों में उमड़े श्रद्धालु, किए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के इंतजाम

पश्चिम एशिया में तनाव से शेयर बाजार में भूचाल, BSE पर 10 लाख करोड़ बर्बाद

युवा कांग्रेस ने भाजपा के आरोपों पर दिया स्पष्टीकरण, तस्कर तुषार गोयल को 2022 में ही निष्कासित कर दिया था

अगला लेख