ट्रंप पर फिर हमला, गोल्फ कोर्स के पास एके47 से फायरिंग, एक शख्स गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 16 सितम्बर 2024 (08:43 IST)
डोनाल्ड ट्रंप को एक बार फिर मारने की कोशिश हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को निशाना बनाकर फिर गोली चली है। हालांकि, इस गोलीबारी में डोनाल्ड ट्रंप पूरी तरह सेफ हैं। रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स के पास यह गोलीबारी हुई है। महज दो महीने के भीतर यह दूसरी घटना है, जब डोनाल्ड ट्रंप को टारगेट करके गोली चली है। इससे पहले जुलाई में पेंसिलवेनिया की एक रैली के दौरान उन पर गोली चली थी। एफबीआई ने लेटेस्ट गोलीबारी को भी हत्या का प्रयास बताया है। फिलहाल, डोनाल्ड ट्रंप सेफ हैं और उन्होंने हुंकार भरकर कहा कि वह न झुकेंगे और न ही सरेंडर करेंगे।

यह गोलीबारी फ्लोरिडा में ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स के पास चली। यह घटना दोपहर दो बजे की है। फिलहाल, इस बात की जांच की जा रही है और अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि गोलियां ट्रंप के वेस्ट पाम बीच गोल्फ कोर्स के पास चलाई गई थीं या मैदान में। यह वही जगह है, जहां डोनाल्ड ट्रंप अधिक समय बिताते हैं। पिछले सप्ताह ही वह फ्लोरिडा आए हैं। डोनाल्ड ट्रंप अक्सर सुबह का समय गोल्फ खेलकर बिताते हैं और दोपहर का भोजन ‘ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ क्लब वेस्ट पाम बीच’ में करते हैं। यह राज्य में उनके तीन क्लबों में से एक है।

गोली चलाने वाला गिरफ्तार : बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप को टारगेट कर गोल्फ कोर्स के पास गोली चलाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से अमेरिकी पुलिस ने एके-47 राइफल बरामद किया है। लॉ इन्फॉर्समेंट अफसरों के मुताबिक, जब आरोपी हमलावर को कार से बाहर निकाला गया तो उसके पास कोई हथियार नहीं था। हमलावर का नाम रेयान वेस्ली राउथ है। उसने झाड़ियों में राइफल और अन्य सामान को छोड़ दिया था। लॉ इन्फॉर्समेंट अफसरों को एके-47 शैली की एक राइफल मिली, जिसमें एक स्कोप था। इसके बाद दो बैकपैक्स, जो बाड़ पर लटकाए गए थे और उनमें सिरेमिक टाइल थी और एक गोप्रो। आरोपी हमलावर झाड़ियों में छिपा था और वहीं से ट्रंप को टारगेट करने की फिराक में था।

पिता हिंसक नहीं है : आरोपी हमलावर रेयान वेस्ली राउथ के बेटे ओरान राउथ को अब भी यकीन नहीं हो रहा। बेटे ओरान का कहना है कि यह वह आदमी नहीं लगता जिसे मैं जानता हूं कि वह कुछ पागलपन करेगा। आरोपी के बेटे ने सीएनएन को बताया कि उसे उम्मीद है कि जल्द सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उसके पिता हिंसक नहीं हैं। रेयान राउथ के बेटे ओरान ने आगे कहा कि उसके पिता प्यार करने वाले और देखभाल करने वाले और मेहनती हैं। उसने कहा कि मुझे नहीं पता फ्लोरिडा में क्या हुआ।

बता दें कि जब गोली चली तो डोनाल्ड ट्रंप वहीं थे। वह ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ क्लब में गोल्फ खेल रहे थे। बताया जा रहा है कि आरोपी हमलावर डोनाल्ड ट्रंप से महज 300-500 गज की दूरी पर था।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को बीमा कारोबार के लिए RBI से मिली मंजूरी

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Canada india Conflict : भारत की फटकार के बाद कैसे बदले कनाडा के सुर, अपनी ही बात से पलटे Trudeau

श्रीनगर में इस मौसम की सबसे ठंडी रात, तापमान शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे

LIVE: महाराष्ट्र- झारखंड विधानसभा चुनाव में किसके सिर सजेगा ताज? खरगे ने किया बड़ा दावा

अगला लेख