इमरान खान का पाक सरकार के खिलाफ 'हकीकी आजादी मार्च', भारत की शान में पढ़े कसीदे

Webdunia
शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2022 (19:44 IST)
लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर भारत की विदेश नीति की खुलकर तारीफ की है। शुक्रवार को अपने 'आजादी मार्च' की शुरुआत से पहले इमरान ने भारत के रूस से तेल खरीदने के फैसले की भी तारीफ की। परोक्ष रूप से पाकिस्तानी नेताओं पर निशाना साधते हुए खान ने कहा कि पाकिस्तानी 'गुलाम' हैं जो अपने देश के लोगों की भलाई के लिए फैसले लेने में विफल रहे।
 
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब इमरान ने भारत की तारीफ की है, इससे पहले भी वे कई बार भारत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ कर चुके हैं। 
 
लाहौर के लिबर्टी चौक में इमरान ने कहा कि हमारा पड़ोसी मुल्क भारत अपनी इच्छा के मुताबिक रूस से तेल खरीद रहा है। दूसरी ओर, पाकिस्तानी गुलाम हैं, जो अपने देश के लोगों की भलाई के लिए फैसले लेने में नाकाम रहे हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि तहरीके इंसाफ पार्टी के मुखिया इमरान ने पाकिस्तान में नए सिरे से चुनाव की मांग को लेकर लाहौर के लिबर्टी चौक से इस्लामाबाद तक अपने 'हकीकी आजादी' यानी असली आजादी के लंबे मार्च की शुरुआत की है। आयोजकों ने ऐलान किया था कि मार्च की शुरुआत सुबह 11 बजे होगी, लेकिन यह काफी देरी से शुरू हो पाया। 
 
सरकार की चेतावनी : इस्लामाबाद में आंतरिक मामलों (गृह मंत्रालय) के मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) नीत गठबंधन सरकार ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने पीटीआई को आगाह किया गया है कि शांति व्यवस्था में गड़बड़ी के किसी भी तरह के प्रयास से कड़ाई के साथ निपटा जाएगा। 
 
इसके जवाब में पीटीआई के महासचिव असद उमर ने लाहौर में मीडिया से कहा कि विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहेगा और ‘अब से सभी निर्णय लोगों द्वारा लिए जाएंगे। उन्होने कहा कि पार्टी ने निर्णय लिया है कि इस मार्च को मारे गए पत्रकार अर्शद शरीफ को समर्पित किया जाएगा। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala (एजेंसी/वेबदुनिया)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 : दलीय स्थिति

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार

By election results 2024: यूपी उपचुनाव में भाजपा को भारी बढ़त, बंगाल में TMC का जलवा

LIVE: झारखंड में भाजपा गठबंधन बहुमत के करीब

LIVE: महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन 200 पार, शरद-उद्धव का बुरा हाल, झारखंड में ट्विस्ट

अगला लेख