इमरान खान का पाक सरकार के खिलाफ 'हकीकी आजादी मार्च', भारत की शान में पढ़े कसीदे

Webdunia
शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2022 (19:44 IST)
लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर भारत की विदेश नीति की खुलकर तारीफ की है। शुक्रवार को अपने 'आजादी मार्च' की शुरुआत से पहले इमरान ने भारत के रूस से तेल खरीदने के फैसले की भी तारीफ की। परोक्ष रूप से पाकिस्तानी नेताओं पर निशाना साधते हुए खान ने कहा कि पाकिस्तानी 'गुलाम' हैं जो अपने देश के लोगों की भलाई के लिए फैसले लेने में विफल रहे।
 
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब इमरान ने भारत की तारीफ की है, इससे पहले भी वे कई बार भारत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ कर चुके हैं। 
 
लाहौर के लिबर्टी चौक में इमरान ने कहा कि हमारा पड़ोसी मुल्क भारत अपनी इच्छा के मुताबिक रूस से तेल खरीद रहा है। दूसरी ओर, पाकिस्तानी गुलाम हैं, जो अपने देश के लोगों की भलाई के लिए फैसले लेने में नाकाम रहे हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि तहरीके इंसाफ पार्टी के मुखिया इमरान ने पाकिस्तान में नए सिरे से चुनाव की मांग को लेकर लाहौर के लिबर्टी चौक से इस्लामाबाद तक अपने 'हकीकी आजादी' यानी असली आजादी के लंबे मार्च की शुरुआत की है। आयोजकों ने ऐलान किया था कि मार्च की शुरुआत सुबह 11 बजे होगी, लेकिन यह काफी देरी से शुरू हो पाया। 
 
सरकार की चेतावनी : इस्लामाबाद में आंतरिक मामलों (गृह मंत्रालय) के मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) नीत गठबंधन सरकार ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने पीटीआई को आगाह किया गया है कि शांति व्यवस्था में गड़बड़ी के किसी भी तरह के प्रयास से कड़ाई के साथ निपटा जाएगा। 
 
इसके जवाब में पीटीआई के महासचिव असद उमर ने लाहौर में मीडिया से कहा कि विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहेगा और ‘अब से सभी निर्णय लोगों द्वारा लिए जाएंगे। उन्होने कहा कि पार्टी ने निर्णय लिया है कि इस मार्च को मारे गए पत्रकार अर्शद शरीफ को समर्पित किया जाएगा। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala (एजेंसी/वेबदुनिया)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

निशिकांत दुबे, तू मुंबई आजा समंदर में डुबा डुबाकर मारेंगे

बेरहम मालिक ने अपने पालतू डॉग के साथ की बेदर्द हरकत

...तो हम राहुल गांधी और खरगे को भी नहीं छोड़ेंगे, CM हिमंता विश्व शर्मा की चेतावनी

नमस्ते! मैंने कक्षाओं में विस्फोटक रखे हैं, करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पेरेंट्‍स में दहशत

दो मुख्‍यमंत्रियों की गिरफ्तारी करवाने वाले दबंग ED अधिकारी कपिल राज का इस्तीफा, 15 साल की शेष थी सर्विस

सभी देखें

नवीनतम

UP : अवैध धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 6 राज्यों से 10 लोग गिरफ्तार

बरसात में कपड़ों से सीलन की स्मेल हटाने के लिए ये होममेड नुस्खा जरूर आजमाएं

उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने अमित शाह को बताया आधुनिक भारत का लौह पुरुष

NCERT की किताबों में मुगलों का एकतरफा महिमामंडन खत्म,सिख और मराठा राजाओं पर विशेष अध्याय शामिल

SAD नेता बिक्रम मजीठिया को नहीं मिली राहत, अदालत ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत

अगला लेख