हाफिज सईद की रिहाई मूर्खतापूर्ण है : तुलसी गबार्ड

Webdunia
बुधवार, 29 नवंबर 2017 (10:23 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका की डेमोक्रेटिक सांसद तुलसी गबार्ड ने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को नजरबंदी से रिहा करने को बुधवार को मूर्खतापूर्ण करार दिया। पाकिस्तान सरकार ने प्रतिबंधित जमात उद दावा के प्रमुख को किसी अन्य मामले में और हिरासत में नहीं रखने का फैसला किया जिसके बाद उसे शुक्रवार को रिहा कर दिया गया। वह इस वर्ष जनवरी से नजबंद था।
 
भारत एवं भारतीय अमेरिकियों के हाउस कांग्रेशनल कॉकस की सह अध्यक्ष तुलसी ने कहा कि मूर्खतापूर्ण। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अमेरिका में 9/11 हमलों के लिए जिम्मेदार बिन लादेन को तो शरण दी ही, उसने उस आतंकवादी को भी रिहा कर दिया जिसे पकड़ने पर अमेरिका ने 1 करोड़ डॉलर के इनाम की घोषणा की है। हवाई से 3 बार सांसद तुलसी ने कहा कि सईद मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड था जिसमें 6 अमेरिकियों समेत सैकड़ों लोग मारे गए। 
 
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में विश्व में अतिवाद को फैलाने के लिए सऊदी अरब की निंदा करते हुए कहा कि लेकिन यह भी कम मूर्खतापूर्ण नहीं है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने सऊदी अरब के लिए अमेरिका का समर्थन बढ़ा दिया है, जबकि सऊदी अरब विश्वभर में अतिवादी वहाबी सलाफी विचारधारा को फैला रहा है, आईएसआईएस और अल कायदा जैसे आतंकवादी समूहों को मदद दे रहा है और आतंकवाद को हराने की केवल बातें कर रहा है। 
 
इस बीच एक शीर्ष 'अमेरिकी थिंक टैंक कौंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस' के प्रमुख रिचर्ड हास ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने की अपील की और कहा कि पाकिस्तान वर्षों से आतंकवादियों को शरण देता रहा है और तालिबान की पनाहगाह है। यह रहस्य है कि उसके साथ बड़े गैर-नाटो सहयोगी की तरह व्यवहार क्यों जाता है और उसे यह दर्जा क्यों दिया जाता है जबकि वास्तविकता इसके विपरीत है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख