Israel Hamas ceasefire : इजराइल ने कहा है कि हमास ने उसके तीन बंधकों को रिहा कर दिया है। हमास ने इन बंधकों को गाजा पट्टी में रेडक्रॉस को सौंप दिया। इजराइली सेना ने एक बयान में कहा कि रिहा किए गए तीनों लोग उसके पास हैं जिन्हें पहले अस्पताल ले जाया जाएगा।
हमास चरमपंथियों ने शनिवार को तीन इजराइली पुरुष बंधकों को रिहा कर दिया। रिहा करने से पहले उनकी दक्षिणी गाजा पट्टी में भीड़ के सामने परेड कराई गई और फिर रेडक्रॉस को सौंप दिया गया।
रिहा किए गए लोगों की पहचान 46 वर्षीय आयर हॉर्न, 36 वर्षीय सागुई डेकेल चेन और 29 वर्षीय अलेक्जेंडर (साशा) ट्रोफानोव के तौर पर हुई है। इन सभी को 7 अक्टूबर 2023 को अगवा किया गया था। रिहा किए गए लोग थके प्रतीत हो रहे थे लेकिन इनकी हालत पिछले शनिवार को रिहा किए गए तीन लोगों की तुलना में बेहतर लग रही थी।
— Israel Defense Forces (@IDF) February 15, 2025
async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
गौरतलब है कि इजराइली बंधकों की रिहाई में देरी की आशंकाओं के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति बेंजामिन नेतान्याहू ने इजराइल और हमास के बीच हुए संघर्षविराम समझौते को रद्द करने की चेतावनी दी थी।