अमेरिका में भारतीय छात्र की डूबने से मौत, इस साल 6 से अधिक भारतीयों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 10 जुलाई 2024 (06:00 IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिका के ट्राइन विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे 25 वर्षीय एक भारतीय छात्र की न्यूयॉर्क राज्य के अल्बानी में एक झरने में डूबने से मौत हो गई। यहां भारत के वाणिज्य दूतावास ने यह जानकारी दी। साई सूर्या अविनाश गड्डे की 7 जुलाई को यहां से करीब 240 किलोमीटर उत्तर में अल्बानी के बार्बरविले फॉल्स में डूबने से मौत हो गई।
 
दूतावास ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि हम ट्राइन विश्वविद्यालय के छात्र साई सूर्या अविनाश की मौत से बहुत दुखी हैं जो न्यूयॉर्क के अल्बानी में बार्बरविले फॉल्स में 7 जुलाई को डूब गया।
 
न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने सोमवार देर रात 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि हम शोक संतप्त परिवार एवं मित्रों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। न्यूयॉर्क में भारतीय छात्र के शव को भारत ले जाने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने समेत हरसंभव सहायता कर रहे हैं। उसने कहा कि मुश्किल की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं।
 
अविनाश के लिंकडिन प्रोफाइल से पता चलता है कि उसने 2023-24 सत्र में इंडियाना राज्य के ट्राइन विश्वविद्यालय में दाखिला लिया था। खबरों में कहा गया है कि अविनाश मूल रूप से भारत के तेलंगाना राज्य का रहने वाला था और वे झरने वाले इलाके में 4 जुलाई को सप्ताहांत की छुट्टियां मनाने आया था।
 
एक स्थानीय समाचार रिपोर्ट में सोमवार को कहा गया कि रविवार को पोस्तेंकिल में बार्बरविले फॉल्स में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति को बचा लिया गया। रेनसीलेर काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने बताया कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है वे इस इलाके का नहीं था।
 
अमेरिका में भारतीयों खासतौर से छात्रों की मौत की बढ़ती घटनाओं में यह ताजा मामला है। पिछले महीने 32 वर्षीय दसारी गोपीकृष्ण की अमेरिका के टेक्सास राज्य में एक दुकान में लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गोपीकृष्ण एक साल से भी कम समय पहले अमेरिका आया था। अमेरिका में इस साल 6 से अधिक भारतीय छात्रों और अन्य लोगों की मौत हो चुकी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

23 साल पुराने मामले में AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के आदेश, कोर्ट ने कहा- 28 अगस्त को करें पेश

8 राज्यों की 9 राज्यसभा सीटों के लिए BJP की लिस्ट जारी, देखें किसे कहां से मिला टिकट

Good News: देश के जलाशयों का भंडारण स्तर 10 साल के औसत से 14 प्रतिशत अधिक

monkeypox को लेकर Delhi AIIMS का प्रोटोकॉल, इन बातों का रखना होगा ध्यान

Lateral Entry: यह आरक्षण को खत्म करने का पहला कदम था, लेकिन..

सभी देखें

नवीनतम

बदलापुर में इंटरनेट बंद, नहीं खुले स्कूल, 300 लोगों पर FIR

उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, धामी ने कहा- मंत्रिमंडल विस्तार जल्द

Doctor Rape-Murder Case : बंगाल में चिकित्सकों की हड़ताल 13वें दिन भी जारी, स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित

Indore : आदिवासी युवक की पिटाई करने वाला बदमाश गिरफ्तार, NSA के तहत होगी कार्रवाई

पोलैंड और यूक्रेन दौरे से पहले क्या बोले पीएम मोदी

अगला लेख