अमेरिका में भारतीय छात्र की डूबने से मौत, इस साल 6 से अधिक भारतीयों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 10 जुलाई 2024 (06:00 IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिका के ट्राइन विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे 25 वर्षीय एक भारतीय छात्र की न्यूयॉर्क राज्य के अल्बानी में एक झरने में डूबने से मौत हो गई। यहां भारत के वाणिज्य दूतावास ने यह जानकारी दी। साई सूर्या अविनाश गड्डे की 7 जुलाई को यहां से करीब 240 किलोमीटर उत्तर में अल्बानी के बार्बरविले फॉल्स में डूबने से मौत हो गई।
 
दूतावास ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि हम ट्राइन विश्वविद्यालय के छात्र साई सूर्या अविनाश की मौत से बहुत दुखी हैं जो न्यूयॉर्क के अल्बानी में बार्बरविले फॉल्स में 7 जुलाई को डूब गया।
 
न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने सोमवार देर रात 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि हम शोक संतप्त परिवार एवं मित्रों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। न्यूयॉर्क में भारतीय छात्र के शव को भारत ले जाने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने समेत हरसंभव सहायता कर रहे हैं। उसने कहा कि मुश्किल की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं।
 
अविनाश के लिंकडिन प्रोफाइल से पता चलता है कि उसने 2023-24 सत्र में इंडियाना राज्य के ट्राइन विश्वविद्यालय में दाखिला लिया था। खबरों में कहा गया है कि अविनाश मूल रूप से भारत के तेलंगाना राज्य का रहने वाला था और वे झरने वाले इलाके में 4 जुलाई को सप्ताहांत की छुट्टियां मनाने आया था।
 
एक स्थानीय समाचार रिपोर्ट में सोमवार को कहा गया कि रविवार को पोस्तेंकिल में बार्बरविले फॉल्स में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति को बचा लिया गया। रेनसीलेर काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने बताया कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है वे इस इलाके का नहीं था।
 
अमेरिका में भारतीयों खासतौर से छात्रों की मौत की बढ़ती घटनाओं में यह ताजा मामला है। पिछले महीने 32 वर्षीय दसारी गोपीकृष्ण की अमेरिका के टेक्सास राज्य में एक दुकान में लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गोपीकृष्ण एक साल से भी कम समय पहले अमेरिका आया था। अमेरिका में इस साल 6 से अधिक भारतीय छात्रों और अन्य लोगों की मौत हो चुकी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

Krishna Janmabhoomi : श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई 4 दिसंबर तक टली, हिंदू पक्ष ने दाखिल किए हैं 18 मुकदमे

Waqf Issue : केरल में मुनंबम जमीन विवाद की जांच करेगा न्यायिक आयोग

LIVE: एकनाथ शिंदे संग अमित शाह और जेपी नड्डा की मीटिंग जारी, देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार भी पहुंचे

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 29 नवंबर को, महाराष्‍ट्र और हरियाणा की हार पर होगा मंथन

अगला लेख