भारतीय छात्रों को झटका, इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी में आवेदन करने से रोका जा रहा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 16 नवंबर 2024 (15:38 IST)
Indian Students News: इंग्लैंड (England) में उच्च शिक्षा क्षेत्र की स्थिरता पर एक नई रिपोर्ट से पता चला है कि भारतीय छात्रों को ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों (universities in England) में आवेदन करने से रोका जा रहा है जिससे ऐसे समय में विश्वविद्यालयों के वित्तीय संकट बढ़ गए हैं, जब शिक्षा संस्थान पहले ही सीमित बजट का सामना कर रहे हैं।
 
शुक्रवार को जारी 'ऑफिस फॉर स्टूडेंट्स' विश्लेषण से पता चलता है कि भारतीय छात्रों की संख्या में 20.4 प्रतिशत की गिरावट आई है और अब भारतीय छात्रों की संख्या 1,39,914 से कम होकर 1,11,329 रह गई है। ब्रिटेन में भारतीय छात्र समूहों ने कहा कि सीमित नौकरी की संभावनाओं और हाल ही में कुछ शहरों में आप्रवासन विरोधी दंगों के बाद सुरक्षा चिंताओं के बीच गिरावट की उम्मीद की जा सकती थी। सरकार के शिक्षा विभाग के गैर-विभागीय सार्वजनिक निकाय 'ऑफिस फॉर स्टूडेंट्स' की रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ प्रमुख देशों में भावी गैर-ब्रिटिश छात्रों के छात्र वीजा आवेदनों में काफी गिरावट आई है।ALSO READ: नीति आयोग के सीईओ बोले, भारत को 50 प्रतिशत छात्रों के लिए 2,500 विश्वविद्यालयों की है जरूरत
 
इसमें कहा गया है कि यह आंकड़ा अंतरराष्ट्रीय छात्रों को जारी किए गए प्रायोजक स्वीकृतियों की कुल संख्या में 11.8 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है, साथ ही विभिन्न राष्ट्रीयताओं वाले छात्रों के लिए काफी भिन्नता है। भारतीय और नाइजीरियाई छात्रों को जारी किए गए सीएएस की संख्या में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, जो क्रमश: 28,585 (20.4 प्रतिशत) और 25,897 (44.6 प्रतिशत) है।ALSO READ: मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग से प्रोफेशनल डिग्री पा सकते हैं छात्र
 
इसमें चेतावनी दी गई है कि वित्तीय मॉडल वाले विश्वविद्यालयों पर इस गिरावट का काफी असर पड़ सकता है, जो भारत, नाइजीरिया और बांग्लादेश जैसे देशों के छात्रों पर बहुत अधिक निर्भर हैं। उसने चेतावनी दी कि कुछ देशों से ब्रिटेन में अध्ययन के लिए बड़ी संख्या में भेजे जाने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या में काफी कमी आई है।
 
'इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स एसोसिएशन' (आईएनएसए) ब्रिटेन ने कहा कि उसे विदेशी छात्रों को उन पर आश्रित साझेदारों और जीवनसाथी को साथ लाने की अनुमति देने पर सरकार की रोक को देखते हुए भारत से छात्रों की संख्या में उल्लेखनीय कमी से कोई आश्चर्य नहीं हुआ।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्‍डा?

क्यों आती है सुनामी? 21 साल पहले इससे गई थी 2,30,000 लोगों की जान

अलकायदा से जुड़ी 30 साल की शमा परवीन गिरफ्तार, पाकिस्तान से भी है कनेक्शन

सनातनी विधायक शुक्‍ला को प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल की फटकार, दाल-बाटी पार्टी में नहीं जाने वाले भी टेंशन में

राज्यसभा में किसने ट्रंप को बताया चाचा चौधरी, संसद से कर दी यह मांग

अगला लेख