क्या था वो 'अलर्ट' जिससे बच गई अमेरिकी सैनिकों की जान, ईरान ने किया था 80 के मरने का दावा

Webdunia
बुधवार, 8 जनवरी 2020 (18:07 IST)
वॉशिंगटन/तेहरान। ईरान द्वारा मिसाइल हमले 80 अमेरिकी सैनिकों की मौत के दावे के उलट अमेरिका की ओर से ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस हमले में एक भी अमेरिकी सैनिक की जान नहीं गई है। हालांकि इस बारे में तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। 
 
मीडिया रिपोर्ट्‍स की मानें तो अमेरिकी सैनिकों को मिसाइलों के बारे में तब पता चल गया था, जब वे करीब 600 किलोमीटर दूर थीं। दरअसल, पेंटागन को पहले ही इस मिसाइल हमले की भनक लग गई थी और उसने इराक में तैनात अपने सभी सैनिकों को चेता दिया था। इसी का फायदा उठाकर अमेरिकी सैनिक बंकरों में छुप गए और उनकी जान बच गई।

जानकारी तो यह भी है कि इराक के पीएम अब्देल को हमले से पहले तेहरान से फोन पर जानकारी मिल गई थी कि अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला होने वाला है। यह भी समझा जा रहा है कि इराकी पीएम के जरिए यह सूचना अमेरिका तक पहुंची और उसने सैनिकों तक यह जानकारी पहुंचा दी। 
 
हालांकि ईरान और अमेरिका दोनों ही अपने-अपने दावों पर कायम है। जब तक कोई अधिकृत जानकारी नहीं आती तब तक इस रहस्य पर पर्दा ही पड़ा रहेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं। संभव इस संबोधन में इस संबंध में कोई खुलासा करें। 
 
उल्लेखनीय है कि ईरान ने दावा किया है कि उसने इराक स्थित अमेरिका के दो सैन्य ठिकानों को लक्ष्य बनाकर 22 मिसाइलें दागीं, जिसमें 80 अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख