तेज हुई इजराइल और हमास की जंग, इस युद्ध में कौन किसके साथ?

Webdunia
रविवार, 8 अक्टूबर 2023 (07:50 IST)
Israel Hamas war update : इजराइल के दक्षिण में अभूतपूर्व युद्ध जैसे हालात को देखते हुए बने हुए हैं। इजराइल के तेल अवीव पर हमास ने फिर 150 से ज्यादा मिसाइलें दागी गई। अब तक 300 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं जबकि 1500 से अधिक लोगों के घायल होने की घबर है। इजराइल भी लगातार हमले कर रहा है। इसराइल ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए 232 लोगों को मार गिराया। किबुत्ज बेरी, स्डेरोड और अश्कलोन में लड़ाई चल रही है।
 
कौन सा देश किसके साथ : इस युद्ध में दुनिया 2 हिस्सों में बंटी हुई नजर आ रही है। भारत, अमेरिका, यूरोपीय संघ, जापान, ऑस्ट्रेलिया, यूक्रेन और कनाडा जैसे देश इजराइल के साथ खड़े नजर आ रहे हैं तो चीन, ईरान, पाकिस्तान, यमन और रूस का समर्थन हमास के साथ है।
 
इजराइल को ब्रिटेन का समर्थन : इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हमास के हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए इजराइल का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटे में अंतरराष्‍ट्रीय साझेदारों के साथ काम करेंगे। 
 
इजराइल को रक्षा का अधिकार : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि दुनिया भयावह तस्वीरें देख रही है। इजरायली शहरों पर हजारों रॉकेट बरस रहे हैं। हमास के आतंकवादी न केवल इजरायली सैनिकों बल्कि नागरिकों को सड़कों और उनके घरों में मार रहे हैं। यह अनुचित है। इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है।
 
हमास के ठिकानों को ध्वस्त कर देंगे : इस बीच इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने हमास के ठिकानों को ध्‍वस्त करने की धमकी दी है। उन्होंने गाजा के लोगों से जल्द से जल्द इलाके को खाली करने को कहा है। इसराइल ने दी गाजा पट्टी में बिजली काटने और सामान की सप्लाई बंद करने की भी चेतावनी दी है।
 
भारत ने जारी की एडवाइजरी : इजराइल और फलस्तीन स्थित भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की सलाह दी है। दूतावास ने अपने परामर्श में कहा कि इजराइल में वर्तमान स्थिति को देखते हुए, इजराइल में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया जाता है कि वे सतर्क रहें और स्थानीय अधिकारियों की सलाह के अनुसार सुरक्षा नियमों का पालन करें। कृपया सावधानी बरतें, अनावश्यक आवाजाही से बचें और सुरक्षित स्थलों के करीब रहें।
 
इजराइल में कितने भारतीय : इजराइल में लगभग 18,000 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें मुख्य रूप से इजराइली बुजुर्गों, हीरा व्यापारियों, आईटी पेशेवरों और छात्रों की देखभाल करने के लिए नियुक्त लोग शामिल हैं। इजराइल में भारतीय मूल के लगभग 85,000 यहूदी भी हैं जो पचास और साठ के दशक में भारत से इजराइल गए थे।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हाथरस हादसे पर घिरे 'साकार हरि' की पूरी कहानी, क्या कहती हैं पैतृक गांव की महिलाएं

NEET मुद्दे पर शिक्षा मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- झूठ फैला रहे कांग्रेस और INDIA गठबंधन

Share Market दुरुपयोग पर लगेगी लगाम, SEBI ने शेयर ब्रोकरों को दिए ये निर्देश

CMF Phone 1 क्यों हो रहा है वायरल, क्या सबसे अलग होगा स्मार्टफोन का डिजाइन

प्रवचनकारों, कथावाचकों और बाबाओं पर क्या कहते हैं हिंदू शास्त्र?

सभी देखें

नवीनतम

kargil war: तोलोलिंग व टाइगर हिल की लड़ाई निर्णायक साबित हुई, कारगिल नायकों ने युद्ध की वर्षगांठ पर कहा

पीएम 2.5 वायु प्रदूषण से सबसे ज्यादा मौत दिल्ली में, क्या है 10 बड़े शहरों का हाल?

हाथरस के गुनहगार भोले बाबा को क्या बचा रही सियासत?, धीरेंद्र शास्त्री और प्रदीप मिश्रा के दरबार की तरह सियासी दिग्गज लगाते थे हाजिरी

British elections: पीएम ऋषि सुनक का भविष्य दांव पर, 40 हजार मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग

भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का इस्तीफा, क्या है इसका लोकसभा चुनाव से कनेक्शन?

अगला लेख
More