बच्चों के स्कूल में पहली बार डैन से मिली थी मैकेंजी स्कॉट, जैफ बेजोस से तलाक के बाद थामा हाथ

Webdunia
मंगलवार, 9 मार्च 2021 (11:45 IST)
वॉशिंगटन। ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की पूर्व पत्‍नी मैकेंजी स्कॉट ने दूसरी शादी कर ली है। स्कॉट ने सिएटल में रहने वाले साइंस के टीचर डैन जैवेट से शादी की है। मैकेंजी स्कॉट एक लेखिका और समाजसेविका हैं। कुछ वक्त पहले उन्होंने लिंग, नस्ल और समानता से जुड़े विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए लगभग 1.7 बिलियन डॉलर दान दिए थे।
 
डैन लेकसाइड स्कूल में टीचर भी रह चुके हैं, यहां स्कॉट के बच्चे पढ़ते थे। दोनों की पहली मुलाकात इसी स्कूल में हुई थी। डैन स्कॉट की समाजसेवा से बेहद प्रभावित हैं और अपनी संपत्ति के एक हिस्से को जरूरतमंदों के लिए दान देना चाहते हैं।
 
डैन ने शनिवार को शादी की घोषणा करते हुए कहा कि वह इस बात से बेहद खुश हैं कि उनकी शादी उस दयालु महिला के साथ हुई है जिसने अपनी संपत्ति को जरूरतमंदों की सेवा में खर्च करने का फैसला किया है।
 
फोर्ब्स के अनुसार, मैकेंजी स्कॉट दुनिया की सबसे अमीर हस्तियों में 22वें नंबर पर है। मैकेंजी स्कॉट ने 1993 में जेफ बेजोस से शादी की थी और उनके चार बच्चे हैं। शादी के 26 साल बाद 2019 में उन्होंने बेजोस से तलाक लिया था।
 
बेजोस से तलाक लेने के एवज में मैकेंजी को बड़ी संपत्ति मिली है और इसके बाद वह दुनिया की सर्वाधिक धनी महिलाओं में शामिल हो गईं। उनकी अमेजन में भी करीब 4% की हिस्सेदारी है।
 

सम्बंधित जानकारी

Operation Sindoor पर घमासान, भारतीय राजनीति में मीर जाफर और जयचंद की इंट्री

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

क्या है कोरोना का JN.1 वेरिएंट, भारत में कितने मामले, वायरस से देश में कितना खतरा, सरकार कितनी तैयार, किन बातों का आपको रखना होगा ध्यान

ट्रंप ने किया गोल्डन डोम का एलान, अमेरिका की रक्षा करेगा 175 अरब डॉलर का मिसाइल डिफेंस सिस्टम

LIVE: पाकिस्तान में स्कूल बस पर आतंकी हमला, 4 बच्चों की मौत

भारत से जंग और पाकिस्तान के विभाजन का संकेत है फील्ड मार्शल आसिम मुनीर

LoC पर बसे गांवों में मुश्किल बने अनफूटे गोले, परेशान करती हैं भयावह यादें

महाराष्ट्र में कोरोना से 2 लोगों की मौत, 52 एक्टिव मरीज

अगला लेख