वॉशिंगटन। ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट ने दूसरी शादी कर ली है। स्कॉट ने सिएटल में रहने वाले साइंस के टीचर डैन जैवेट से शादी की है। मैकेंजी स्कॉट एक लेखिका और समाजसेविका हैं। कुछ वक्त पहले उन्होंने लिंग, नस्ल और समानता से जुड़े विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए लगभग 1.7 बिलियन डॉलर दान दिए थे।
डैन लेकसाइड स्कूल में टीचर भी रह चुके हैं, यहां स्कॉट के बच्चे पढ़ते थे। दोनों की पहली मुलाकात इसी स्कूल में हुई थी। डैन स्कॉट की समाजसेवा से बेहद प्रभावित हैं और अपनी संपत्ति के एक हिस्से को जरूरतमंदों के लिए दान देना चाहते हैं।
डैन ने शनिवार को शादी की घोषणा करते हुए कहा कि वह इस बात से बेहद खुश हैं कि उनकी शादी उस दयालु महिला के साथ हुई है जिसने अपनी संपत्ति को जरूरतमंदों की सेवा में खर्च करने का फैसला किया है।
फोर्ब्स के अनुसार, मैकेंजी स्कॉट दुनिया की सबसे अमीर हस्तियों में 22वें नंबर पर है। मैकेंजी स्कॉट ने 1993 में जेफ बेजोस से शादी की थी और उनके चार बच्चे हैं। शादी के 26 साल बाद 2019 में उन्होंने बेजोस से तलाक लिया था।
बेजोस से तलाक लेने के एवज में मैकेंजी को बड़ी संपत्ति मिली है और इसके बाद वह दुनिया की सर्वाधिक धनी महिलाओं में शामिल हो गईं। उनकी अमेजन में भी करीब 4% की हिस्सेदारी है।
Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे
भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी
प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्या है उनका बंगला कनेक्शन
UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां
क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे