अमेरिका में अब सभी को नहीं लग सकेगा 'जॉनसन एंड जॉनसन' का कोविड टीका, जानिए क्यों

Webdunia
शुक्रवार, 6 मई 2022 (12:16 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के दवा नियामक ने खून के थक्के जमने के गंभीर जोखिम के मद्देनजर जॉनसन एंड जॉनसन (जेएंडजे) के कोविड-19 रोधी टीके के इस्तेमाल को लेकर कुछ प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने कहा है कि अब इस टीके की खुराक केवल उन वयस्कों को दी जा सकेगी, जो कोई अन्य वैक्सीन नहीं ले सकते या फिर खासतौर पर 'जेएंडजे' का टीका लगवाने का अनुरोध करते हैं।

ALSO READ: एस्ट्राजेनेका कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर खुराक गंभीर बीमारी में अधिक प्रभावशाली: अध्ययन
 
अमेरिकी अधिकारी कई महीनों से सिफारिश कर रहे हैं कि अमेरिका के लोग 'जेएंडजे' टीके के बजाय 'फाइजर' या 'मॉडर्ना' की वैक्सीन ही लगवाएं। एफडीए के टीके से जुड़े मामलों के प्रमुख डॉ. पीटर मार्क्स ने बताया कि एजेंसी खून के थक्के जमने के जोखिम से संबंधित आंकड़ों पर एक बार फिर गौर करने के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि 'जेएंडजे' की वैक्सीन का इस्तेमाल सीमित किया जाना चाहिए। मार्क्स के मुताबिक कोविड-19 से निपटने के लिए कई अन्य विकल्प मौजूद हैं, जो उतने ही प्रभावशाली हैं और लोगों को इनकी तरफ रुख करना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि टीका लगवाने के शुरुआती 2 हफ्तों में खून के थक्के जमने की शिकायत उत्पन्न हो सकती है, ऐसे में अगर आपने 6 महीने पहले टीका लगवाया था तो आपके लिए चिंता की कोई बात नहीं है। एफडीए ने फरवरी 2021 में 18 साल और उससे अधिक उम्र के वयस्कों में 'जेएंडजे' के कोविड-19 रोधी टीके के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी थी।
 
शुरुआत में इस टीके को वैश्विक महामारी से निपटने के एक महत्वपूर्ण हथियार के रूप में देखा जा रहा था, क्योंकि किसी को भी इसकी केवल एक ही खुराक लेने की जरूरत पड़ती है। हालांकि बाद में एकल खुराक का विकल्प 'फाइजर' और 'मॉडर्ना' के टीकों के मुकाबले कम प्रभावशाली साबित हुआ।
 
रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने दिसंबर 2021 में 'जेएंडजे' के टीके से जुड़े सुरक्षा मुद्दों के कारण 'मॉडर्ना' और 'फाइजर' के टीकों को तरजीह देने की सिफारिश की थी। आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में 20 करोड़ से अधिक लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है और इन लोगों ने 'मॉडर्ना' व 'फाइजर' के टीके लगवाए हैं, वहीं 1.7 लाख से कम लोगों को 'जेएंडजे' की वैक्सीन लगाई गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

तुर्कीये: भूकम्प से तहस-नहस हुई ज़िन्दगी की पीड़ा के पन्ने पलटने की कोशिश

कौन हैं ईरानी राष्‍ट्रपति इब्राहिम रईसी जिनकी मौत से गहराया रहस्‍य, हादसे पर उठे सवाल?

बाबासाहेब के संविधान ने मोदी को बनाया, उसी से अधिकार मिले

ईरानी राष्ट्रपति की हेलिकॉप्टर क्रेश में मौत पर मोसाद क्यों हो रहा ट्रेंड?

लोकसभा चुनाव में BJP-RSS के समन्वय पर सवाल, बोले जेपी नड्डा, अकेले दम पर आगे बढ़ने में सक्षम

अगला लेख