'किम कार्दशियन' के पति 'कान्‍ये वेस्‍ट' उतरेंगे अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में, घोषणा पर क्‍या कहा एलन मस्‍क ने?

Webdunia
रविवार, 5 जुलाई 2020 (16:25 IST)
Photo : Social media
अमेरिका के राष्‍ट्रपति चुनाव में अब तीसरे उम्‍मीदवार ने उतरने का ऐलान क‍िया है। रैपर कान्‍ये वेस्‍ट ने शनिवार को कहा क‍ि वह इस साल के आख‍िर में होने जा रहे राष्‍ट्रपति चुनाव में ह‍िस्‍सा लेंगे।

मॉडल और रिअल‍िटी अभिनेत्री ‍किम कार्दशियन तो पूरी दुन‍िया जानती है लेकिन अब उनके पत‍ि कान्‍ये वेस्‍ट भी सुर्खियों में आ गए हैं। ‍दरअसल, अमेरिकी रैपर कान्‍ये वेस्‍ट ने शनिवार को ऐलान किया कि वह इस साल के आखिर में होने जा रहे अमेरिकी राष्‍ट्रपति का चुनाव लड़ेंगे।

कान्‍ये वेस्‍ट के इस ऐलान के बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति का यह चुनाव बेहद दिलचस्‍प होने वाला है। उनका मुकाबला वर्तमान राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और डेमोक्रैटिक पार्टी के उम्‍मीदवार जो बाइडन से होगा। कान्‍य वेस्‍ट इसलिए भी चर्चा में है कि वे किम कार्दश‍ियन के पति हैं। कान्‍ये डोनाल्‍ड ट्रंप के समर्थक रहे हैं।
हाल ही में उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा,

'हमें ईश्‍वर पर भरोसा रखते हुए अमेरिका के वादे को समझना होगा। अपने सपनों को एकरुपता देनी होगी और अपने भविष्‍य को बनाना होगा। मैं अमेरिकी राष्‍ट्रपति पद का चुनाव लड़ने जा रहा हूं।'

उन्‍होंने अपने ट्वीट में अमेरिकी झंडे का इमोजी बनाया और हैशटैग #2020VISION लिखा।

अमेरिका में 3 नवंबर को राष्‍ट्रपति चुनाव होने जा रहा है। ऐसे में अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कान्‍ये ने स्‍टेट के चुनाव में हिस्‍सा लेने के लिए कोई आधिकारिक डॉक्‍यूमेंटेंशन किया है या नहीं। हालांकि अभी कई राज्‍यों में निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए समय सीमा खत्‍म नहीं हुई है।

कान्‍ये वेस्‍ट और उनकी बहुचर्चित पत्‍नी किम कार्दशियन ने वाइट हाउस की यात्रा करके राष्‍ट्रपति ट्रंप से मुलाकात की थी। वर्ष 2018 में कान्‍ये वेस्‍ट ने एक भाषण दिया था। इसमें उन्‍होंने वैकल्पिक ब्रह्मांड और अपने बाइपोलर डिसऑर्डर के इलाज का ज‍िक्र किया था। खास बात है कि कान्‍ये की घोषणा का मशहूर उद्योगपति एलन मस्‍क ने समर्थन किया है। उन्‍होंने कहा, 'कान्‍ये आपको मेरा पूरा समर्थन है'

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

वडोदरा में पुल गिरने से 10 की मौत, हादसे का जिम्मेदार कौन?

काशी में बढ़ा गंगा का जलस्तर, विश्वविख्यात गंगा आरती का स्थान 10 फीट पीछे हटाया गया

कांग्रेस ने पूछा, जेन स्ट्रीट ने अवैध कमाई के 44,000 करोड़ अमेरिका भेजे, सरकार कैसे वापस लाएगी?

Tejaswi Yadav: क्या बिहार चुनाव में नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार का चक्रव्यूह तोड़ पाएंगे तेजस्वी यादव?

महागठबंधन का बिहार बंद, राहुल और तेजस्वी का EC दफ्तर तक मार्च

अगला लेख