Pakistan में पहली बार हिंदू महिला उतरी चुनावी मैदान में, जानें कौन हैं सवेरा प्रकाश?

Webdunia
मंगलवार, 26 दिसंबर 2023 (14:48 IST)
saveera prakash : पाकिस्‍तान में बिलावल भुट्टो की पार्टी अक्‍सर कश्मीर को लेकर जहर उगलती रहती है। पाकिस्‍तान में आए दिन हिंदुओं के भेदभाव की खबरें भी आम हैं, ऐसे में पाकिस्‍तान में किसी हिंदू नेता के चुनाव लडने की खबर आपको चौंका सकती है।

जी हां, पाकिस्‍तान में एक हिंदू महिला वहां के आम चुनाव के लिए मैदान में उतर रही हैं। यह पहली बार है जब कोई हिंदू महिला पाकिस्‍तान के आम चुनावों में उम्‍मीदवार होगी।

पाकिस्तान के आम चुनाव में पहली बार हिंदू महिला ने नामांकन दाखिल किया है। इस महिला का नाम है सवेरा प्रकाश है। सवेरा पेशे से डॉक्‍टर हैं और वे बिलावल भुट्टो की पार्टी से चुनाव मैदान में उतरी हैं।

सामान्‍य सीट से मैदान में सवेरा : बता दें कि पाकिस्तान में 16वीं नेशनल असेंबली के सदस्यों के लिए 8 फरवरी 2024 को चुनाव होंगे। इससे पहले वहां नामांकन प्रकिया का दौर शुरू हो चुका है। पाकिस्‍तान के प्रमुख अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में इस बार सबसे पहला नामांकन डॉ सवेरा प्रकाश ने दाखिल किया है, सवेरा एक हिंदू महिला हैं। सवेरा के पिता ओमप्रकाश पेशे से डॉक्‍टर हैं। इसके साथ ही सवेरा के पिता ओमप्रकाश पीपीपी के 35 साल से सक्रिय सदस्य भी हैं। सवेरा प्रकाश ने बुनेर जिले में पीके-25 की सामान्य सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। बुनेर के स्थानीय नेता और कौमी वतन पार्टी के सदस्य सलीम खान ने कहा कि इस सीट से पर्चा दाखिल करने वाली प्रथम महिला हैं।

महिला अधिकारों का दावा : सवेरा ने एबटाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज से 2022 में स्नातक किया है। पढ़ाई के साथ-साथ सवेरा प्रकाश पीपीपी की महिला मोर्चा की महासचिव भी थीं। पर्चा दाखिल करने वाली सवेरा का कहना है कि वह चुनाव जीतकर महिलाओं की बेहतरी के लिए काम करेंगी। पाकिस्तान में कार्यस्थल पर महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने और अधिकारों की रक्षा के लिए काम करेंगी।

सेवा मेरे खून में हैं : डॉन अखबार को दिए एक इंटरव्‍यू में सवेरा ने कहा कि वह अपने पिता के नक्शेकदम पर चल गरीबों और वंचितों की मदद करना चाहती है। उन्होंने 23 दिसंबर को अपना नामांकन पत्र जमा किया। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि पीपीपी का नेतृत्व उनकी उम्मीदवारी पर मोहर लगाएगा। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा उनके खून में है। वह एक जनप्रतिनिधि बनकर सरकारी अस्पतालों में खराब प्रबंधन और अव्यवस्था को सुधारने का काम करेगी। बता दें कि पाकिस्तान चुनाव आयोग ने चुनाव सुधार के तहत सामान्य सीटों पर 5 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों को उतारना अनिवार्य है।

भुट्टो की पार्टी से उम्‍मीदवार : पाकिस्तान में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के मुखिया बिलावल भुट्टो जरदारी हैं। वो पाकिस्तान के मौजूदा सरकार का हिस्सा भी हैं। इनके ही पार्टी से हिंदू महिला सवेरा प्रकाश ने नामांकन पत्र भरा है। बिलावल भुट्टो वही इंसान है, जिन्होंने कश्मीर और भारत को लेकर कई बार जहरीले बयान भी दिए हैं। सवेरा इसी पार्टी से उम्‍मीदवार हैं। सवेरा प्रकाश ने अपने नॉमिनेशन से जुड़े लिस्ट को अपने फेसबुक पेज पर भी पोस्ट किया है।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Rahul Gandhi : लोकसभा में राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता, विपक्षी नेताओं की बैठक में फैसला

MP: मोहन सरकार का अहम फैसला, अब मंत्री स्वयं अदा करेंगे अपना आयकर सरकार नहीं

इंदौर-भोपाल, नागपुर, जयपुर से लेकर देशभर के शहरों में क्‍यों शटडाउन हो रहे FIIT JEE सेंटर्स, क्‍या है स्‍कैम?

काम आया पाई-पाई बचाया पैसा, 46 साल के भारतीय इलेक्ट्रिशियन ने निवेश में जीते 2 करोड़ रुपए, जानिए कैसे

राहुल ने संविधान हाथ में लेकर शपथ ली, ओवैसी बोले जय फिलीस्तीन

सभी देखें

नवीनतम

बरेली में बिरयानी पर बवाल, लेग पीस के चक्‍कर में टूटी शादी और फिर...

डोडा में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी

कांग्रेस ने बताया, स्पीकर चुनाव में क्यों नहीं दिया मत विभाजन पर जोर?

केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद क्या बोली दिल्ली भाजपा?

मणिपुर को न्याय दिलाइए, Manipur हिंसा की लोकसभा में गूंज

अगला लेख
More