चीनी राष्ट्रपति से आज मुलाकात करेंगे मोदी, एससीओ सम्मेलन में शामिल होंगे

Webdunia
शनिवार, 9 जून 2018 (14:30 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चिंगदाओ में आयोजित हो रहे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने शनिवार को चीन पहुंचे। सम्मेलन में दोनों नेता पिछले माह वुहान में हुई अनौपचारिक शिखर बैठक में किए गए निर्णयों के क्रियान्वयन का जायजा लेंगे।
 
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज चिंगदाओ पहुंचे जहां वह एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री 9-10 जून को आयोजित एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन के चिंगदाओ रवाना हुए। भारत इस शिखर सम्मेलन में पूर्ण सदस्य के रूप में पहली बार हिस्सा ले रहा है। 
 
चिंगदाओ रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पूर्ण सदस्य के तौर पर समूह के शिखर सम्मेलन में वह भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने को लेकर रोमांचित हैं।
 
चिंगदाओ में एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर आज चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ मोदी की द्विपक्षीय बैठक होगी। बैठक में दोनों नेता पिछले माह वुहान में उनके बीच हुई अनौपचारिक शिखर बैठक में किए गए निर्णयों को लागू किए जाने का जायजा लेंगे।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि भारत को समूह का पूर्ण सदस्य बनाए जाने के बाद पहली बैठक में वह भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने को लेकर रोमांचित हैं।
 
मोदी ने अपने ट्वीट में कहा था, 'नौ और 10 जून को एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मैं चीन के चिंगदाओ में रहूंगा। एक पूर्ण सदस्य के तौर पर भारत के लिए यह पहला एससीओ शिखर सम्मेलन होगा। एससीओ देशों के नेताओं के साथ बातचीत होगी और उनके साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे।'
 
शिखर सम्मेलन में विभिन्न मुद्दों पर चर्चाएं होंगी जिनमें आतंकवाद से मुकाबला, अलगाववाद और अतिवाद से लेकर सम्पर्क में सहयोग को बढ़ावा देना, वाणिज्य, सीमा शुल्क, विधि, स्वास्थ्य और कृषि, पर्यावरण संरक्षण, आपदा जाखिम कम करना और लोगों के बीच संबंध को मजबूती प्रदान करना शामिल है।
 
उन्होंने कहा था, 'एससीओ का पूर्ण सदस्य बनने के बाद गत एक वर्ष में इन क्षेत्रों में संगठन और उसके सदस्यों के साथ हमारा संवाद खासा बढ़ा है। मेरा मानना है कि चिंगदाओ शिखर सम्मेलन एससीओ एजेंडा को और समृद्ध करेगा और एससीओ के साथ भारत के सम्पर्क की एक नई शुरुआत होगी।' 
 
उल्लेखनीय है कि 2001 में स्थापित एससीओ में वर्तमान में आठ सदस्य हैं जिनमें भारत, कजाखिस्तान, चीन, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान शामिल हैं। भारत और पाकिस्तान को गत वर्ष एससीओ में शामिल किया गया था। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत, हादसा या साजिश?

PM मोदी का दावा, 4 जून के बाद झूमेगा सेंसेक्स, शेयर मार्केट के प्रोग्रामर भी थक जाएंगे

Pune Road Accident: पुणे में बेलगाम हुई पोर्शे कार, मारी टक्कर, 2 की मौत

Petrol-Diesel Prices: पेट्रोल डीजल के ताजा भाव अपडेट, जानिए क्या हैं कीमतें

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश, किसी के बचने की उम्मीद नहीं

अगला लेख