Brooklyn : न्यूयॉर्क के ब्रूकलिन में बड़ा हमला, 13 लोग घायल, राष्ट्रपति बाइडेन को दी गई जानकारी

Webdunia
मंगलवार, 12 अप्रैल 2022 (20:50 IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिका में न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन स्थित सबवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह भारी गोलीबारी हुई। मौके से भारी मात्र में विस्फोटक भी मिला है । कुल 13 लोग घायल हुए हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई गई। पुलिस ने हमलावर का हुलिया भी जारी किया गया है। 

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ब्रुकलिन स्टेशन की इस घटना के बाद वहां जब सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो कुछ बिना फटे बम भी मिले। कानून प्रवर्तक एक सूत्र ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि संदिग्ध निर्माण कार्य से जुड़ी वर्दी में था।
<

At least 13 people got shot or hurt by a man wearing a gas mask in Sunset Park area according to the news media. World, stop this craziness for at least a day…#sunsetpark #Brooklyn #newyork pic.twitter.com/EHHHOVi737

— Slav Marchenko @slavmarchenko) April 12, 2022 >सामने आई घटनास्थल की तस्वीर में स्टेशन के फर्श पर खून से लथपथ लोग दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इस घटना के बारे में अधिक विवरण तत्काल प्राप्त नहीं हो सका है।

न्यूयॉर्क पुलिस का कहना है कि उन्हें स्टेशन में लोगों के गोलीबारी में या विस्फोट में घायल होने की सूचना मिली थी। पुलिस के मुताबिक हमलावर गैस मास्क पहनकर आया था।
 
कैसे हुई घटना :  खबरों के अनुसार र्क के सबअर्बन एरिया ब्रुकलिन में लोग रोज की तरह लोकल मेट्रो स्टेशन पर पहुंच रहे थे। यहां से ये लोग शहर के कई दूसरे हिस्सों तक पहुंचते हैं।

इसके लिए मेट्रो स्टेशन पर एक ट्यूब एरिया है। यहां से तीन अलग रूट्स के लिए मेट्रो ट्रेन चलती हैं। सुबह करीब 8.30 बजे (अमेरिकी वक्त के मुताबिक) अचानक ब्लास्ट और चंद सेकेंड्स बाद फायरिंग की आवाज आई। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई।

क्या बोले चश्मदीद : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर गैस मास्क पहनकर आया हुआ था। एक चश्मदीद ने बताया कि हमलावर का कद करीब 5.5 फीट है और वह एक अश्वेत है। वहीं, हमले के बाद व्हाइट हाउस ने कहा है कि न्यूयॉर्क के मेयर और पुलिस कमिश्नर की हरसंभव मदद की जा रही है। बयान में कहा गया कि घटना के बारे में राष्ट्रपति जो बायडेन को ब्रीफ कर दिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख