मोदी ने की उपराष्ट्रपति हैरिस की तारीफ, कहा- वे दुनियाभर में महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं

Webdunia
शनिवार, 24 जून 2023 (12:03 IST)
वॉशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की उपलब्धियों के लिए उनकी प्रशंसा की और कहा कि वह भारत और अमेरिका सहित दुनियाभर में महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं। मोदी ने हैरिस की मां की भी भरपूर प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने हजारों मील दूर रहते हुए भी भारत के साथ अपने संबंधों को जीवित रखा।
 
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन द्वारा शुक्रवार को विदेश विभाग में अपने सम्मान में दिए गए दोपहर के भोज के दौरान मोदी ने कहा कि 'मैडम उपराष्ट्रपति, आपने आज इस प्रेरणा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। आप न सिर्फ अमेरिका में, बल्कि भारत में और दुनियाभर में महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं। यह वाकई में प्रेरणादायक है।'
 
अपनी टिप्पणी में मोदी ने कमला की मां डॉ. श्यामला गोपालन की प्रेरक यात्रा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की मां डॉ. श्यामला गोपालन 1958 में भारत से अमेरिका आई थीं। उस वक्त अधिकतर लोगों के पास फोन नहीं हुआ करता था और इसलिए उनकी मां अपने परिवार को चिट्ठियां लिखा करती थीं। उन्होंने भौगोलिक दूरियों के कारण कभी भी भारत में अपने परिवार से नाता नहीं टूटने दिया।
 
मोदी ने कहा कि उन्होंने हर तरीके और माध्यम से इस रिश्ते को जीवित रखा। उन्होंने इसका अधिकतम इस्तेमाल किया। भारत के साथ-साथ अमेरिका में अपने जीवन के लिए उन्होंने दोनों को जोड़े रखा। हजारों मील की दूरी के बावजूद भारत हमेशा उनके दिल के करीब रहा। अमेरिका की अपनी राजकीय यात्रा का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने कई बैठकें कीं और पिछले 3 दिनों में कई मुद्दों पर चर्चा की।
 
उन्होंने कहा कि इन सभी बैठकों में एक बात समान थी। इन सभी बैठकों में सभी की राय थी कि भारत और अमेरिका के लोगों के बीच मित्रता और सहयोग को और भी गहरा करने की जरूरत है। भारत-अमेरिका संबंधों की मधुर धुन हमारे लोगों से लोगों के संबंधों के सुरों से बनी है। इन संबंधों के उदाहरण हर कदम पर देखे जा सकते हैं। मोदी ने ब्लिंकन की कूटनीतिक कुशलता की भी तारीफ की।
 
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया आपके कूटनीतिक कौशल के बारे में जानती है और मैं अब इससे अच्छी तरह से वाकिफ हो गया हूं। आपकी संगीत प्रतिभा के बारे में भी काफी चर्चा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने में आपका योगदान अविश्वसनीय रहा है और मैं इसके लिए आपको धन्यवाद देता हूं। मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका पिछले 9 वर्षों से बहुत लंबी और खूबसूरत यात्रा तय कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि दोस्तों, 2014 में मेरी यात्रा के दौरान मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति बाइडन भी यहां विदेश विभाग में मेरे साथ थे। उस समय, उन्होंने भारत-अमेरिका साझेदारी को भविष्य की संभावना के रूप में संदर्भित किया था। तब से 9 साल की इस अवधि में हम बहुत लंबी और खूबसूरत यात्रा तय कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने रक्षा और रणनीतिक क्षेत्रों में आपसी सहयोग का दायरा बढ़ाया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत से क्यों नाखुश है रूस, इसका यूक्रेन से है कनेक्शन

कठुआ में गरजे CM योगी आदित्यनाथ, कहा- पाकिस्तान के हो जाएंगे 3 टुकड़े

कौन है वो रहस्‍यमयी महिला, जिसकी तलाश में जुटी पुलिस, क्‍या है देवेंद्र फडणवीस के दफ्तर से कनेक्‍शन?

कलाम का राष्ट्रपति बनना लादेन के आतंकवादी बनने के समान, NCP नेता की पत्नी के बयान से बवाल

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले, अब राजनीति सिर्फ सत्ता के लिए होती है

सभी देखें

नवीनतम

निर्मला सीतारमण के खिलाफ कोर्ट ने दिया FIR का आदेश, जानिए क्‍या है मामला...

पंजाब में ग्राम पंचायतों के चुनाव 15 अक्टूबर को

इजराइल ने हिज्बुल्लाह के मुख्यालय पर बरसाए 1-1 टन के 80 से ज्यादा बम, सुरक्षित स्थान पर भेजे गए खामनेई

हिंडनबर्ग रिपोर्ट और मणिपुर हिंसा को लेकर सिद्धरमैया ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

फोन पर प्यार भरी बातें, कमरे में बुलाकर हमबिस्तर, बिहार में सेक्सटॉर्शन गैंग का भंडाफोड़, करते थे 3 से 4 लाख की वसूली

अगला लेख